मंदसौर। जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से ग्रामीण और शहरी इलाकों की तमाम सड़कें पूरी तरह जर्जर हो गई हैं. वहीं मौसम खुलने के बाद भी इन सड़कों को ठीक करने का काम शुरू नहीं किया गया है, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खस्ताहाल सड़कों का आलम यह है कि कई जगह सड़क ही नहीं बची है और गड्ढों में तब्दील रास्तों पर लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है.
शहर की 40 में से 32 वार्डों की सड़कें पूरी तरह उखड़ गई हैं. बस स्टैंड, पीजी कॉलेज रोड, शिवना ब्रिज इलाके के अलावा संजीत मार्ग की प्रमुख सड़कें पूरी तरह जमीन से गायब हो गई हैं. वहीं इन सड़कों पर लगातार भारी वाहनों के आवागमन से दिनभर धूल के गुबार उड़ते नजर आते हैं, बाइक चालकों के अलावा छोटे वाहन मालिकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी खराब रास्तों की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया है, जिसे लेकर लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जिला प्रशासन ने सभी सड़कों की मरम्मत और ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाली नई सड़कों का खाका तैयार कर लिया है. वहीं अगले महीने तक सड़कों की रिपेयरिंग और नई सड़कों के निर्माण का काम शुरू होने की बात कही है.