ETV Bharat / state

फोर व्हीलर वाहन से पुलिस ने जब्त किए 80 लाख, जानें कौन ले जा रहा था रुपये - 80 लाख रुपए

मंदसौर पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत एक वाहन से 80 लाख रुपए जब्त किए हैं. पुलिस ने ज्यादा राशि न होने की वजह से मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है.

पैसे जब्त
author img

By

Published : May 14, 2019, 8:01 AM IST

Updated : May 14, 2019, 8:31 AM IST

मंदसौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे पुलिस चेकिंग अभियान के तहत मंदसौर पुलिस को एक वाहन से 80 लाख रुपए मिले. दस्तावेज ना होने के चलते पुलिस ने पैसे जब्त करने के बाद मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया हैं.


मंदसौर में शामगढ़ चेक पोस्ट पर चुनाव के तहत चेकिंग अभियान की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एफएसटी की टीम को पेट्रोल पंप पर एक वाहन से 80 लाख रुपए मिले. वाहन में तीन लोग मौजूद थे.

80 लाख रुपए जब्त

पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में एक ने खुद को सेंट्रल बैंक का कैशियर बताया. साथ ही एक पुराना आईडी कार्ड भी दिखाया.जिससे पुलिस उसकी पहचान नहीं हो पाई. लिहाजा पुख्ता दस्तावेज न मिलने के चलते पुलिस ने पैसे जब्त कर लिए हैं. वहीं 80 लाख रुपए की राशि ज्यादा होने के कारण पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को मामले की सूचना दे दी है. फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही है.

मंदसौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे पुलिस चेकिंग अभियान के तहत मंदसौर पुलिस को एक वाहन से 80 लाख रुपए मिले. दस्तावेज ना होने के चलते पुलिस ने पैसे जब्त करने के बाद मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया हैं.


मंदसौर में शामगढ़ चेक पोस्ट पर चुनाव के तहत चेकिंग अभियान की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एफएसटी की टीम को पेट्रोल पंप पर एक वाहन से 80 लाख रुपए मिले. वाहन में तीन लोग मौजूद थे.

80 लाख रुपए जब्त

पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में एक ने खुद को सेंट्रल बैंक का कैशियर बताया. साथ ही एक पुराना आईडी कार्ड भी दिखाया.जिससे पुलिस उसकी पहचान नहीं हो पाई. लिहाजा पुख्ता दस्तावेज न मिलने के चलते पुलिस ने पैसे जब्त कर लिए हैं. वहीं 80 लाख रुपए की राशि ज्यादा होने के कारण पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को मामले की सूचना दे दी है. फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही है.

Intro: पुलिस की चेकिंग-लोकसभा चुनाव के अंतिम पड़ाव में मंदसौर संसदीय क्षेत्र में भी चुनाव होना है चुनाव के चलते सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें शामगढ़ पुलिस को एक वाहन से 80 लाख रूपये वह तीन व्यक्ति कार में सवार थे। राशि अधिक होने से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना कर दी गई जिसकी जांच की जा रही। है 80 लाख रुपए की राशि गरोठ ट्रेजरी में जमा की गईBody:M.P. गरोठ (मन्दसौर)-शामगढ़ टी आई संजय चौकसे के अनुसार शामगढ़ एफ एस टी की टीम ने पेट्रोल पम्प पर चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग वाहनों की सगन जांच की रही थी। रात्रि 7.30 से 8 बजे गरोठ की और से एम.पी- 14,सी सी 3215 को चेक किया गया तो पीछे की सीट पर 80 लाख रुपये मिले ।वाहन में तीन व्यक्ति पप्पूसिंह पिता सज्जनसिंह परमार निवासी गंगधार राजस्थान ,अनिलदास पिता गोपालदास गंगधार व रामलाल पिता कालूराम निवासी भवानीमंडी प्राथमिक पूछताछ में बताया ।रामलाल पिता कालूराम अपने को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया गंगधार का केशियर होना बताया पुराना सा बैंक का कार्ड बताया,जिससे पहचान नही हो पाई।रामगंजमंडी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से गंगधार शाखा यह रुपैया ले जाना बताया। रुपयों को गरोठ ट्रेजरी में जमा किया गया । 80 लाख की राशि अधिक होने व अधिकार क्षेत्र से राशि अधिक होने से । इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई , टीम जाच करेगी।

बाइट- संजय चोकसे थाना प्रभारी शामगढ़
संवादाता--- जीवन साँकलाConclusion:-इनकम टैक्स वह पुलिस मिली राशि की सघनता से जांच की जा रही है वहीं जिन व्यक्तियों को 80 लाख के साथ पकड़ा है उनका कहना है राशि बैंक की है जिसे रामगंज मंडी से गंगधार राजस्थान शाखा में ले जाए जाना बता रहा है । वहीं मामले की पूरी जांच की जा रही है
Last Updated : May 14, 2019, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.