मंदसौर। पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने की मंशा से प्रदेश सरकार के गृह मंत्रालय ने आज से पुलिस महकमे के लिए एक और बड़ी योजना की शुरुआत की है. 'FIR आपके द्वार' नाम की इस योजना के तहत डायल हंड्रेस जरूरत मंदों की मदद के लिए न सिर्फ मौके पहुंचेगी, बल्कि मौके पर ही FIR भी दर्ज की जाएगी.
आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार ने इस योजना को शुरू किया है. इससे लोगों का समय भी बचेगा और लोगों को रिपोर्ट लिखाने परेशान भी नहीं होना पड़ेगा. हालांकि ये योजना अभी पूरे प्रदेश में लागू नहीं की गई है, सिर्फ 11 संभागों में इसे लागू किया गया है. बताया गया है कि, अगले कुछ हफ्तों के बाद इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा.
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. मीटिंग के दौरान इस योजना के पहलुओं पर चर्चा की गई और अधिकारियों को योजना से अवगत कराया गया.
एसपी ने कहा कि, ऑनलाइन व्यवस्था से जुड़ी इस स्कीम के सही संचालन के लिए विभाग अब सभी थाना क्षेत्रों में इंटर इंटरनेट नेटवर्क के हिसाब से पुलिसकर्मियों को सॉफ्टवेयर उपकरण भी मुहैया कराएगा.
मंदसौर जिले में 8 थाने राजस्थान की सीमा से लगे हुए हैं, जिससे इंटरनेट की बड़ी समस्या है. ऐसे हालातों में इस स्कीम के संचालन के लिए एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने अधिकारियों को अभी से, मुकम्मल व्यवस्था शुरू करने के आदेश दिए हैं.
भोपाल से हुई शुरूआत
बता दें कि, मध्य प्रदेश के 11 संभागीय मुख्यालय और गैर संभागीय मुख्यालय दतिया में आज से पुलिस की एफआईआर आपके द्वार सेवा का शुभारंभ किया गया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में इसकी शुरुआत की है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान तीन महीने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे शुरू की गई है.