मंदसौर। बीते दिनों जहरीली शराब पीने से हुई 8 लोगों की मौत के मामले में मंदसौर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह आरोपी प्रदेश के कई शहरों से शराब बनाकर पूरे प्रदेश में सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों से बड़ी मात्रा में शराब बनाने उपकरणों को भी जब्त किया है. आरोपियों ने 24 पेटी अवैध शराब बनाई थी.
कई जिलों में सप्लाई होती थी शराब
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा सहित कई जिलों में अवैध शराब सप्लाई करते थे. पुलिस ने गिरोह में शामिल 21 लोगो कों गिरफ्तार किया है. इनसे शराब बनाने के कई उपकरण भी जब्त किए है.
इंदौर से सप्लाई होता था मिथिनॉल केमिकल
मंदसौर एसपी ने बताया कि आरोपियों ने 24 पेटी अवैध शराब बनाई गई थी. जिसमें से 6 पेटी वो खपा चुके थे. इस बीच मंदसौर में जहरीली शराब पीने से हुई आठ लोगों की मौतों के बाद आरोपियों ने अवैध शराब की 18 पेटी को नष्ट कर दिया. जिसके साक्ष्य भी पुलिस को मिले है. मंदसौर पुलिस ने पूरे गिरोह को मिथिनॉल केमिकल उपलब्ध करवाने वाली इंदौर की दो कंपनियों के मालिकों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.
शराबकांड पर पुलिस का एक्शनः पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार, चार पर लगाई रासुका
आरोपियों ने जलाई अवैध शराब
मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी के अनुसार यह रैकेट बड़े पैमाने पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अवैध शराब सप्लाई करता था. मंदसौर में जहरीली शराब पीने के बाद आठ लोगो की मौत की जानकारी मिलने पर आरोपियों ने बनाई अवैध शराब को जलाकर नष्ट कर दिया था. एसपी सिद्धार्थ चौधरी के अनुसार अगर वह शराब भी सप्लाई हो जाती तो बड़ी संख्या में जनहानि होने की आशंका थी.