मंदसौर। जिले में जहरीली शराब से 7 मौत के बाद शनिवार को आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा खखराई गांव पहुंचे. जहां उन्होंने शराब कांड से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों से मुलाकात की. परिजनों को सांत्वना देते हुए जगदीश देवड़ा ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि दोषियों को हर हाल में सजा दी जाएगी.
मंत्री जगदीश देवड़ा को लोगों ने सौंपा ज्ञापन
स्थानीय लोगों ने आबकारी मंत्री को अवैध शराब के संबंध में कार्रवाई को लेकर ज्ञापन भी सौंपा, और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की. ज्ञापन देते वक्त लोगों ने कहा कि वह चाहते हैं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, पूरे घटनाक्रम के दोषी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे हों. ज्ञापन में लोगों ने घटना के संबंध में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने और किसी प्रकार की राजनीति से दूर रहने की अपेक्षा की. उनकी मांग है कि अपराधी को सजा मिले.
'मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है, सरकार तह तक जाना चाहती है. उज्जैन, मुरैना के मामलों पर भी सरकार ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई की है. यदि कहीं ऐसा लगता है कि कानून में लचीलापन और कोई कमी है, तो आगामी समय में कड़ा कानून बनाने पर भी विचार किया जाएगा. इसी तरह कड़ी कार्रवाई कर इस अवैध कार्य को बंद करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे, कोई भी दोषी नहीं छूटेगा.' -जगदीश देवड़ा, आबकारी मंत्री
मंत्री देवड़ा ने कांग्रेस पर कसा तंज
कांग्रेस पर तंज कसते हुए मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि, कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, सत्ता जाने के बाद कांग्रेस विचलित है, कांग्रेस के स्थानीय नेता पहले अपने गिरेबां में झांक लें, उन्होंने पहले भी इसी क्षेत्र में किसानों की आड़ लेकर असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर क्षेत्र में हुड़दंग मचा कर लोगों का नुकसान किया था. मंत्री देवड़ा ने जहरीली शराब से मौत मामले में दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.