मंदसौर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, भारतीय जनता पार्टी ने अब अपना प्रचार अभियान जोरों पर शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए मालवा इलाके के दौरे पर हैं. नीमच, मंदसौर और रतलाम के बाद मुख्यमंत्री उज्जैन,शाजापुर और इंदौर जिलों के तूफानी दौरे पर है. इसी सिलसिले में आज मंदसौर की गरोठ विधानसभा में पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी चंदर सिंह सिसोदिया के पक्ष में एक विशाल आम सभा को संबोधित किया.
सीएम ने किया आम सभा को संबोधित: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मालवा दोपहर 12 बजे के आसपास नीमच जिले की जावद विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा के पक्ष में ग्राम झातला में एक आम सभा को संबोधित किया. इसके बाद वे मंदसौर की गरोठ विधानसभा में पहुंचे, यहां उन्होंने बस स्टैंड इलाके में भाजपा प्रत्याशी चंदर सिंह सिसोदिया के पक्ष में एक बड़ी आमसभा को संबोधित करते हुए, प्रदेश में चल रही योजनाओं का फिर से उल्लेख किया. लाड़ली लक्ष्मी और लाडली बहन के अलावा उन्होंने युवाओं के लिए हाल ही में शुरू की गई युवा उद्यम योजना का भी जिक्र किया.
सिंघाड़े बेच रही बच्ची को गोद में उठाया: मंच पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेहडी पर सिंघाड़े बेच रही एक किशोरी को अपनी गोद में उठा लिया और वह उसे मंच पर ले आए. भाषण के दौरान भी उन्होंने बालिका को अपने पास बुलाया और रेहडी वाले फुटकर व्यापारियों के पक्ष में शुरू की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि भाजपा की सरकार बनी तो वह छोटे कारीगरों और कारोबारी यो को भी एक स्थाई मुकाम के तौर पर सस्ती दरों में दुकानें आवंटित करने की योजना लाएंगे.
ये भी पढ़ें... |
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट: भाजपा प्रत्याशी चंदर सिंह सिसोदिया को जीतने की अपील करते हुए, उन्होंने लाडली बहना योजना का एक बार फिर जिक्र किया. उन्होंने दोहराया कि इस योजना के जरिये वे प्रदेश की महिलाओं को 3000 प्रति माह देकर आने वाले सालों में आर्थिक तौर पर मदद करेंगे. भाषण के दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कंगाल और झूठा भी बताया. उन्होंने कहा कि वादा करके उन्होंने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. वह प्रलोभन देकर फिर मतदाताओं के सामने अपना झूठ का जाल फैला सकते हैं.
भाषण के अंत में उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में अपना वोट देकर सरकार बनाने की अपील की. इसके बाद मुख्यमंत्री रतलाम जिले की जावरा विधानसभा के लिए रवाना हो गए.