मंदसौर। लंबी कानूनी कवायद के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आखिरकार मंदसौर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव की घोषणा कर दी है. आयोग ने अगली 17 जनवरी को यहां नए अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन करवाने के जिला प्रशासन को आदेश जारी किए हैं, जिसके बाद परिषद के 40 पार्षद नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.
पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या के बाद यहां अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली हो गई थी और इस घटना के 6 महीने बाद राज्य शासन ने इस पद पर कांग्रेस पार्षद मोहम्मद हनीफ शेख की नियुक्ति की थी. भाजपा पार्षद ने राज्य शासन के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, इसी दौरान अब राज्य निर्वाचन आयोग ने यहां विधिवत चुनाव करवाने की घोषणा की है.
मंदसौर नगर पालिका परिषद के कार्यकाल में अभी डेढ़ साल का समय और बाकी है. 40 पार्षदों वाली इस परिषद में पिछले 43 साल से लगातार भाजपा का कब्जा रहा है. अभी की स्थिति में भी परिषद में 40 पार्षद हैं. जिनमें से 23 पार्षद भाजपा समर्थित और 17 कांग्रेसी पार्षद है. इसी कारण आयोग के आदेश के बाद भाजपा खेमे में खुशी की लहर है, वहीं दूसरी तरफ कार्यवाहक अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता मोहम्मद हनीफ शेख में भी आयोग के इस फैसले को मानते हुए चुनावी प्रक्रिया का सामना करने की बात कही है.