मंदसौर। कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के पक्ष में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे प्रचार अभियान के खिलाफ मंदसौर के बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का आरोप है कि कांग्रेस इन दिनों पूरे लोकसभा क्षेत्र में न्याय योजना को प्रचारित करने के लिए घर-घर में पर्चे बांट रही है. इन पर्चों पर योजना के विवरण के साथ ही पार्टी के हाथ के पंजे वाले निशान के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो भी छपी हुई है. यशपाल सिंह सिसोदिया ने मीनाक्षी नटराजन के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है.
विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस इन दिनों पूरे संसदीय क्षेत्र में न्याय और न्यूनतम आय योजना नाम के पर्चे वितरित कर रही है, जो चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने की श्रेणी में आता है. उन्होंने आरोप लगाया कि पर्चों के जरिए कांग्रेस राहुल गांधी और अपने चुनाव चिन्ह का भी प्रचार कर रही है. सिसोदिया ने बताया कि क्षेत्र में प्रचारित किए जा रहे पर्चों के फोटो और वीडियो फुटेज भी चुनाव आयोग को भेजे गए हैं. विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मांग की है कि इन पर्चों पर तत्काल रोक लगाई जाए. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए.