मंदसौर। जिले की तहसील भानपुरा में अपनी फसल की रकम लेकर बैंक से निकले किसान से बदमाश ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस ने किसान से लूटी हुई रकम 3.72 लाख की बरामद कर ली है. पुलिस बदमाश से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पुलिस ने तुरंत बनाई टीम: जिले के ओसरा निवासी किसान कैलाश अहीर आईसीआईसीआई बैंक भानपुरा में जमा अपनी चना फसल की रकम लेकर निकला था. इसी दौरान पीछे से घात लगाकर बैठा बदमाश किसान से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. किसान ने बताया कि बैग में 3.72 लाख नकद कैश और बैंक चैक बुक के अलावा जरूरी कागजात भी थे. किसान ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने 5 टीमें रवाना कर छानबीन शुरू कर दी. महज आधे घंटे में पुलिस की एक टीम के आरक्षक गिरजा शंकर शर्मा और रामनिवास बेगाना ने शहर की बाहरी बस्ती से भागते हुए ही उसे पकड़ लिया.
शहर में निकाला पैदल जुलूसः इस दौरान आरोपी उन्हें हमला करने की धमकी भी देता रहा. लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने जवाबी हमले में फायरिंग करने की धमकी दी तो उसने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने तत्काल उसके कब्जे से काले रंग का बैग बरामद कर लिया, जिसमें लूटे हुए रुपये और बैंक की चेक बुक बरामद कर ली. एसपी मंदसौर अनुराग सुजानिया ने आरक्षक गिरजा शंकर शर्मा और रामनिवास को 5 हजार के इनाम से नवाजा है. आरोपी नकुल राजगढ़ जिले के कड़ियां का निवासी है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ राजस्थान के अजमेर और इंदौर के 2 थानों के अलावा चित्तौड़गढ़ में भी लूट और नकबजनी के केस हैं. पुलिस ने आरोपी का शहर में पैदल जुलूस भी निकाला और इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया.
पुलिस को 5 हजार का इनाम: इस मामले को लेकर एसपी अनुराग सुजानिया ने कहा कि किसान से बैंक के बाहर लूट की वारदात हुई थी. इस मामले के बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरक्षक गिरजा शंकर शर्मा और रामनिवास को 5 हजार रुपये का इनाम भी दिया है.