मंदसौर। राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए एक सड़क हादसे में जिले के नौ लोगों की मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और SP लगातार भिलवाड़ा कलेक्टर से संपर्क में हैं. कलेक्टर ने प्रशासन की ओर से मृतकों और घायलों के परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही है.
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि, इस हादसे में मरने वाले सभी लोग भानपुरा तहसील के संधारा गांव के रहने वाले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे लगातार भीलवाड़ा कलेक्टर और SP के संपर्क में हैं. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर ने तुरंत तहसीलदार मनोज शर्मा और भानपुरा के सब इंस्पेक्टर लाखन सिंह को मौके के लिए रवाना कर दिया है. दोनों अधिकारी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें गांव साथ लाएंगे. कलेक्टर ने मृतकों के परिवाजनों को शक्ति और संबल देने की ईश्वर से कामना की. साथ ही पीड़ित परिवारों को यथासंभव आर्थिक और चिकित्सकीय मदद देने का आश्वासन दिया है.
जानें मामला- भीलवाड़ा: भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, मृतकों में मंदसौर के लोग भी शामिल
सोमवार रात राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 6 लोग गंभीर हैं. घायलों का इलाज भीलवाड़ा के शासकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में करवाया जा रहा है.