मंदसौर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीजी कॉलेज ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कलेक्टर मनोज पुष्प ने ध्वजारोहण किया. झंडा वंदन के बाद कलेक्टर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन कर योजनाओं का भी उल्लेख किया. कार्यक्रम के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी हितेश चौधरी ने परेड की सलामी ली.
परेड के दौरान जिला पुलिस बल, होमगार्ड और एनसीसी के जवानों के अलावा स्कूली छात्र- छात्राओं और रेडक्रास के दल ने भी मार्च पास्ट किया. कार्यक्रम के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी हितेश चौधरी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.
पुलिस बल की बैंड टीम ने राष्ट्रीय गीतों के आयोजन से समा बांधा दिया. वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश चावला और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.