मंदसौर। शहर में सूदखोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का अभियान चलाने से पहले जिला प्रशासन ने ग्रामीण और शहरी इलाकों के मध्यमवर्गीय लोगों से शासन की योजनाओं का फायदा उठाने और साहूकारों के बजाय राष्ट्रीयकृत बैंकों से मदद लेने की अपील की है.
कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला सहकारी बैंक और राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों की मीटिंग लेकर एक हफ्ते में किसान क्रेडिट कार्ड और शासकीय योजनाओं के लंबित प्रकरणों को निपटाने के निर्देश भी दिए हैं.
जिले में भू-माफिया और तस्करों के अलावा हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे जिले के दबंग सूदखोरों पर नकेल कसने के लिए एक लंबी सूची तैयार की है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि, इसी हफ्ते से शुरू होने वाली इस मुहिम के पहले जिला प्रशासन जरूरतमंद लोगों की शासकीय तौर पर पूरी मदद करने के लिए तैयार है.