ETV Bharat / state

मंदसौर में चाइना डोर पर नारू खान का नया आइडिया, मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की कोशिश - मंदसौर चाइनीज मांझा सेफ्टी के लिए बना स्टील रॉड

मंदसौर में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज डोर बेचने का मामला लगातार सामने आ रहा है. खुलेआम बाजारों में इसकी बिक्री हो रही है (Mandsaur Naru Khan New Idea on Chinese Manjha). अब समाज सेवक नारू खान इसको लेकर आगे आए हैं और वह दो पहिया वाहन पर चाइना डोर की एक स्टील गार्ड फिट कर टू व्हीलर वाहन चालक की इससे जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

Mandsaur Chinese Manjha Saftey by making Steel Rod
मंदसौर चाइनीज मांझा सेफ्टी के लिए बना स्टील रॉड
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 11:56 AM IST

चाइना डोर पर नारू खान का नया आइडिया

मंदसौर। मकर सक्रांति का पर्व सामने है, और बाजारों में रंग-बिरंगी पतंगों के स्टाल भी लग गए हैं. मंदसौर शहर में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज डोर बेचने का मामला लगातार सामने आ रहा है. शासन के सख्त निर्देश के बावजूद भी स्टालों पर चाइना डोर की खुलेआम बिक्री हो रही है. पिछले 2 सप्ताह के दौरान चाइनीज मांझे से यहां 3 लोगों के घायल होने के मामले सामने आए हैं. इस मामले में मंदसौर के समाज सेवक अब आगे आए हैं. बीपीएल चौराहे पर बुधवार को नारू खान ने चाइना डोर से बचाव के लिए टू व्हीलर पर निशुल्क सेफ्टी, स्टील की रॉड लगाई. नारू खान ने बताया कि "इस रॉड के लगाने से टू व्हीलर वाहन चालक की चाइना डोर से जान बच सकती है''.

चंद पैसों से बचाएं जान: कोरोना काल में पीड़ित लोगों और मरीजों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने वाले नारू खान ने इस बार चाइना डोर से घायल हो रहे लोगों की सुरक्षा के लिए निशुल्क उपकरण बनाया है. स्टील की रॉड वाले गार्ड को वे वाहन चालकों की बाइक में खुद ही फिट कर रहे हैं. व्यापारिक और कृषि की आधुनिक मशीनों के निर्माता नारू खान ने यू शेप में एक स्टील रॉड बनाई है. वह बाइक के हैंडल में उसे खुद फिट कर रहे हैं (Mandsaur Chinese Manjha Saftey by making Steel Rod). यह स्टील रॉड वाहन चालक के सिर से ऊंचे तक की साइज की है और इसे फिट करने के बाद डोर इस पर से फिसल कर वाहन चालकों के गले की सुरक्षा करती है. करीब साड़े 4 सौ रुपये की लागत वाला यह छोटा सा उपकरण उन्होंने अपने दिमाग का इस्तेमाल कर बनाया है. उन्होंने अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले तमाम मजदूरों को इस उपकरण को तैयार करने में लगाया.

Ujjain मौत के मांझे पर पुलिस का जागरूकता अभियान, धड़ल्ले से बिक रही चाइना डोर से सतर्क कर रहा प्रशासन

चाइनीज मांझे का कई लोग हुए शिकार: मंदसौर शहर और आस-पास के नगर में चाइनीज मांझा का उपयोग होने से मानव जीवन पर संकट उत्पन्न हो रहा है. लगातार मानव शरीर के अंग कट जाने की घटनाएं हो रही है और पक्षियों को भी हानि हो रही. पिछले 2 सप्ताह में चाइना डोर से 2 युवकों के गले कटने और एक बुजुर्ग के हाथ में घाव होने की शिकायत सामने आई थी. इसके बाद समाज सेवकों ने पुलिस प्रशासन से इस डोर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी. इसके बावजूद खुलेआम इसकी बिक्री हो रही थी, जिसकी वजह से अब समाज सेवा करने वाले नारू खान आगे आए हैं.

चाइना डोर पर नारू खान का नया आइडिया

मंदसौर। मकर सक्रांति का पर्व सामने है, और बाजारों में रंग-बिरंगी पतंगों के स्टाल भी लग गए हैं. मंदसौर शहर में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज डोर बेचने का मामला लगातार सामने आ रहा है. शासन के सख्त निर्देश के बावजूद भी स्टालों पर चाइना डोर की खुलेआम बिक्री हो रही है. पिछले 2 सप्ताह के दौरान चाइनीज मांझे से यहां 3 लोगों के घायल होने के मामले सामने आए हैं. इस मामले में मंदसौर के समाज सेवक अब आगे आए हैं. बीपीएल चौराहे पर बुधवार को नारू खान ने चाइना डोर से बचाव के लिए टू व्हीलर पर निशुल्क सेफ्टी, स्टील की रॉड लगाई. नारू खान ने बताया कि "इस रॉड के लगाने से टू व्हीलर वाहन चालक की चाइना डोर से जान बच सकती है''.

चंद पैसों से बचाएं जान: कोरोना काल में पीड़ित लोगों और मरीजों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने वाले नारू खान ने इस बार चाइना डोर से घायल हो रहे लोगों की सुरक्षा के लिए निशुल्क उपकरण बनाया है. स्टील की रॉड वाले गार्ड को वे वाहन चालकों की बाइक में खुद ही फिट कर रहे हैं. व्यापारिक और कृषि की आधुनिक मशीनों के निर्माता नारू खान ने यू शेप में एक स्टील रॉड बनाई है. वह बाइक के हैंडल में उसे खुद फिट कर रहे हैं (Mandsaur Chinese Manjha Saftey by making Steel Rod). यह स्टील रॉड वाहन चालक के सिर से ऊंचे तक की साइज की है और इसे फिट करने के बाद डोर इस पर से फिसल कर वाहन चालकों के गले की सुरक्षा करती है. करीब साड़े 4 सौ रुपये की लागत वाला यह छोटा सा उपकरण उन्होंने अपने दिमाग का इस्तेमाल कर बनाया है. उन्होंने अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले तमाम मजदूरों को इस उपकरण को तैयार करने में लगाया.

Ujjain मौत के मांझे पर पुलिस का जागरूकता अभियान, धड़ल्ले से बिक रही चाइना डोर से सतर्क कर रहा प्रशासन

चाइनीज मांझे का कई लोग हुए शिकार: मंदसौर शहर और आस-पास के नगर में चाइनीज मांझा का उपयोग होने से मानव जीवन पर संकट उत्पन्न हो रहा है. लगातार मानव शरीर के अंग कट जाने की घटनाएं हो रही है और पक्षियों को भी हानि हो रही. पिछले 2 सप्ताह में चाइना डोर से 2 युवकों के गले कटने और एक बुजुर्ग के हाथ में घाव होने की शिकायत सामने आई थी. इसके बाद समाज सेवकों ने पुलिस प्रशासन से इस डोर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी. इसके बावजूद खुलेआम इसकी बिक्री हो रही थी, जिसकी वजह से अब समाज सेवा करने वाले नारू खान आगे आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.