मंदसौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही हितग्राहियों से भरी बस गुरुवार दोपहर बिल्लोद के निकट शिवना नदी में पलट गई. बस में करीब 50 लोग सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 5 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं, जिसमें से एक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर किया है. इस घटना के तत्काल बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार पर लोगों का दुरुपयोग करने का तंज कसा है.
सीएम की सभा में जा रही बस पलटी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 11 मई को मंदसौर जिले में 2 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं. उन्होंने 2 हजार 376 करोड़ की लागत वाली कयामपुर-सीतामऊ सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया. सीतामऊ में आमसभा के दौरान उन्होंने लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को भी सौगातें दीं. इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन को हितग्राहियों और लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाने का जिम्मा दिया गया था. इसी के चलते मल्हारगढ़ क्षेत्र से हितग्राहियों से भरी एक बस सीतामऊ आ रही थी. सवारियों से भरी ये बस बिल्लोद के निकट शिवना नदी के रपटे से सूखी नदी में पलट गई. हालांकि, इस घटना में यात्रियों की जान बच गई है, लेकिन 5 सवारी गंभीर रुप से घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी खबरें पढ़ें... |
-
मंदसौर के सीतामऊ में मुख्यमंत्री के लाडली बहना आयोजन में जा रही दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुर्घटना में घायल बहनों का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ले जाया जा रहा था।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं…
">मंदसौर के सीतामऊ में मुख्यमंत्री के लाडली बहना आयोजन में जा रही दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुर्घटना में घायल बहनों का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ले जाया जा रहा था।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 11, 2023
मैं…मंदसौर के सीतामऊ में मुख्यमंत्री के लाडली बहना आयोजन में जा रही दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुर्घटना में घायल बहनों का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ले जाया जा रहा था।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 11, 2023
मैं…
कमलनाथ का प्रदेश सरकार पर तंज: इस हादसे को लेकर कमलनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "सरकारी कार्यक्रमों में लोगों को जबरदस्ती ले जाना और फिर उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम न करना आपराधिक लापरवाही की तरह है." उन्होंने अपने संदेश में साफ लिखा कि "सरकारी योजना के बहाने शिवराज सरकार में प्रशासन के जरिए लोगों का दुरुपयोग किया जा रहा है. इस व्यवस्था में लोगों की जान जोखिम में है जिसकी सुरक्षा व्यवस्था का कोई ख्याल नहीं किया जा रहा है."