मंदसौर। बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन मंदसौर जिले में होने वाला है. सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 6 जून से शुरू होकर लगातार चार दिन तक चलने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर यहां बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं. इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने प्रदेश और देशवासियों को कथा लाभ लेने का निमंत्रण दिया है.
कथा में शामिल होंगे लाखों श्रद्धालु: सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के खेजडिया में आने वाले 6 जून से 9 जून तक बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा और उनके दिव्य दरबार का आयोजन होगा. आयोजन को लेकर कथा समिति और प्रशासन ने यहां बड़े पैमाने पर तैयारियां की है. मंदसौर-गरोठ रोड पर होने वाले इस आयोजन के लिए समिति ने मंदसौर-गरोठ और कयामपुर-बसई सड़क के कोने वाले खुले स्थान का चयन किया है. आयोजन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
तीन दिवसीय हनुमंत कथा का पाठ: प्रशासन ने यहां करीब 2 लाख लोगों के कथा सुनने और पार्किंग स्थल के लिए अनुमति दी है. चंबल नदी के किनारे हो रहे इस बड़े आयोजन में 6 जून को सुबह 7:30 बजे चंबल नदी के किनारे से ग्राम खेजड़िया तक कलश यात्रा का आयोजन होगा. इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिवसीय हनुमंत कथा का पाठ करेंगे. दिनांक 9 जून को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का प्रश्न उत्तर दिव्य दरबार लगेगा. इस दिन सबसे ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डंग ने बताया कि ''शांतिपूर्वक कथा सुनने के लिए यहां बड़े पंडाल की व्यवस्था की गई है.''
श्रद्धालुओं के रुकने के लिए खास इंतजाम: वहीं, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने और खाने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. कथा के दौरान ट्रैफिक जाम न हो इसलिए कथा स्थल के पास ही चारों दिशाओं में वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. 3 दिन की कथा के बाद दिव्य दरबार के आयोजन को लेकर इलाके के लोगों में खासा उत्साह है.