मंदसौर। मौसम में परिवर्तन होते ही एक बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. मंदसौर जिले में पिछले कई दिनों से मरीजों की टेस्टिंग के मुताबिक तीन से चार प्रतिशत पॉजिटिव आंकड़े सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले चार दिनों के अंदर ही यह आंकड़ा बढ़कर छह और सात प्रतिशत तक पहुंच गया है. मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी के बाद जिला प्रशासन ने पॉजिटिव मरीजों के अब घर पर रहकर इलाज करवाने की व्यवस्था पर पूरी तरह रोक लगा दी है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए दिवाली सीजन में सभी मरीजों का इलाज शासकीय संस्थानों में ही करने के निर्देश दिए हैं.
सर्दी के सीजन के शुरू होने के साथ ही कोरोना के आंकड़े बनने से प्रशासनिक अमला भी चिंता में है. ऐसे में कलेक्टर ने त्योहारी सीजन के दौरान लोगों से ज्यादा सतर्क रहने की अपील की है.