मंदसौर। जिले के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के अलावा तस्करों और भू माफियाओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के बाद जिला प्रशासन ने अब सूदखोरों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. गैर कानूनी तरीके से पैसे उधार देकर ब्याज के बदले जमीने हड़पने वाले ऐसे सूदखोरों की प्रशासन ने अब सूची तैयार कर ली है. इसी हफ्ते से जिले भर में शुरू होने वाले इस अभियान में प्रशासन ने मंदसौर के एक ज्वैलरी व्यापारी और गरोठ तहसील के साठ खेड़ा के एक गल्ला व्यापारी को नोटिस भी जारी कर दिए हैं.
मंदसौर जिले के कई किसानों को सूदखोरों और तस्करों ने मामूली ब्याज वसूली का लालच देकर अदायगी न होने की सूरत में उनकी कृषि जमीन हड़पना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर सूदखोरों की सूची बनाकर, पुलिस विभाग की मदद से उन पर कार्रवाई करने की तैयारियां कर ली हैं.
2 महीने पहले प्रशासन ने पूरे जिले में फरार तस्करों और भू माफियाओं के अलावा हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति राजसात करने के साथ ही उनकी अवैध बिल्डिंगों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की थी. इसी सिलसिले में अब पीड़ित लोगों की अपील के बाद प्रशासन ने सूदखोरों पर भी लगाम कसने की तैयारी की है.