ETV Bharat / state

Mandsaur News भाजपा नेता की जर्जर इमारत गिराते समय हुआ हादसा, मलबे में दबकर मजदूर की मौत - labour died during demolition

मंदसौर में जर्जर इमारत को गिराते समय एक मजदूर मलबे में दब गया. मलबे में दबने के कारण मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के ऑफिस के सामने हुआ है. मकान भाजपा नेता अशोक धनोतिया का बताया जा रहा है. Mandsaur House, labour died during demolition Hardeep Singh Dung

Mandsaur House Demolishing Worker Dies
जर्जर इमारत गिराते समय हुआ हादसा
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 4:24 PM IST

मंदसौर। सुवासरा में रविवार सुबह एक जर्जर मकान गिराते समय बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई. मजदूर सूरजमल सोनी मशीन से मकान की छत को तोड़ने का काम कर रहा था. इसी दौरान पूरा छज्जा मलबा समेत भरभरा कर गिर गया. घटना कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के ऑफिस के सामने की है.

जर्जर इमारत गिराते समय हुआ हादसा

मजदूर की घटनास्थल पर मौत: इस हादसे में मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि, मौके पर खड़े तमाम लोगों की रूह कांप गई. मृतक के शव को मलबे से निकालने में लोगों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मृतक सूरजमल सोनी पुरानी इमारतों को तोड़ने का ठेका लेने का काम करता था.

जर्जर मकान हुआ धराशाई, बाल बाल बचे इलाके के लोग

शहर में सन्नाटे का माहौल: सूरजमल सोनी पुरानी इमारत को गिराने के लिए मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचा था. सभी मजदूर भाजपा नेता अशोक धनोतिया के मकान को तोड़ने का काम कर ही रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. इस घटना के बाद पूरे शहर में सन्नाटे का माहौल है. गांव के लोगों द्वारा जानकारी मिलने के बाद सुवासरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सुवासरा भेज दिया गया है. Mandsaur House Demolishing Worker Dies, labour died during demolition

मंदसौर। सुवासरा में रविवार सुबह एक जर्जर मकान गिराते समय बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई. मजदूर सूरजमल सोनी मशीन से मकान की छत को तोड़ने का काम कर रहा था. इसी दौरान पूरा छज्जा मलबा समेत भरभरा कर गिर गया. घटना कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के ऑफिस के सामने की है.

जर्जर इमारत गिराते समय हुआ हादसा

मजदूर की घटनास्थल पर मौत: इस हादसे में मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि, मौके पर खड़े तमाम लोगों की रूह कांप गई. मृतक के शव को मलबे से निकालने में लोगों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मृतक सूरजमल सोनी पुरानी इमारतों को तोड़ने का ठेका लेने का काम करता था.

जर्जर मकान हुआ धराशाई, बाल बाल बचे इलाके के लोग

शहर में सन्नाटे का माहौल: सूरजमल सोनी पुरानी इमारत को गिराने के लिए मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचा था. सभी मजदूर भाजपा नेता अशोक धनोतिया के मकान को तोड़ने का काम कर ही रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. इस घटना के बाद पूरे शहर में सन्नाटे का माहौल है. गांव के लोगों द्वारा जानकारी मिलने के बाद सुवासरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सुवासरा भेज दिया गया है. Mandsaur House Demolishing Worker Dies, labour died during demolition

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.