मंदसौर। लॉकडाउन के दौरान ऑरेंज और ग्रीन जोन में आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों को चलाने में मिली छूट से सीमावर्ती जिले मंदसौर के महफूज शहरों में भी अब कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. नियम के मुताबिक जिला प्रशासन ने यहां किराना सामान और फलों की बिक्री के अलावा अब हार्डवेयर और इलेक्ट्रिक सामान की खरीदी बिक्री के लिए भी धीरे-धीरे छूट दे दी है. इसके चलते कई कारोबारियों ने एक दूसरे शहरों से आवागमन भी शुरू कर दिया है. ऐसे हालातों में संक्रमित शहरों से आ रहे कारोबारियों की वजह से अब तक बचे शहरों के लोगों में दहशत का माहौल है.
मंदसौर जिले के दलोदा शहर इलाके का ऐसा ही एक बड़ा व्यावसायिक सेंटर है. फोर लाइन के किनारे बसे इस शहर में दो तिहाई व्यवसायी मंदसौर और आसपास इलाके के निवासी हैं. छूट के बाद सभी कारोबारियों ने भी अपना कामकाज शुरू कर दिया है. ऐसे में संक्रमित शहरों से यहां आ रहे लोगों से शहर वासियों में दहशत है.
यहां के लोगों ने बाहर से आ रहे तमाम कारोबारियों के लिए स्पेशल हेल्थ चेकअप करने की मांग की है. दलोदा शहर में बिल्डिंग मैटेरियल, हार्डवेयर और ऑटो पार्ट्स के कारोबार से जुड़े 100 से अधिक व्यापारी मंदसौर शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों से सटे मोहल्ले के निवासी हैं. ऐसे हालात में इनका स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी हो गया है. उधर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से चिंता नहीं करने की बात करते हुए नियमों का पालन करने की अपील की है.