मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में हरियाली अमावस्या के त्यौहार पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर प्रबंध समिति ने शाम को 108 प्रकार के पेड़ों के पत्तों और फूलों से बनी माला से प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया.
खुशहाली के लिए मनाई हरियाली अमावस्या, पशुपतिनाथ मंदिर में हुई विशेष पूजा - मध्यप्रदेश समाचार
मंदसौर के पशुपतिनाथ के मंदिर में हरियाली अमावस्या के अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ का पत्तों और फूलों से हरियाली श्रृंगार कर विशेष पूजा अर्चना की गई.
पशुपतिनाथ मंदिर
मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में हरियाली अमावस्या के त्यौहार पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर प्रबंध समिति ने शाम को 108 प्रकार के पेड़ों के पत्तों और फूलों से बनी माला से प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया.
Intro:मंदसौर ।हरियाली अमावस्या के त्यौहार के मद्देनजर आज भगवान पशुपतिनाथ की अष्ट मुखी प्रतिमा का पेड़ों के हरे पत्तों से अनूठा श्रंगार किया गया ।मंदिर प्रबंध समिति ने शाम के वक्त 108 तरह के पेड़ों के पत्तों और फूलों से बनी माला से इस विशाल प्रतिमा का मनोहारी श्रृंगार किया,जिसे देखने के लिए देर रात तक मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
Body:धार्मिक मान्यता के मुताबिक हरियाली अमावस्या के त्यौहार पर भगवान का हरे पत्तों और फूलों से पूजन अर्चन करने से इलाके में सालभर खुशहाली रहती है ।इसीलिए आज पुजारियों ने शाम के वक्त दुर्वा ,आम ,केले और बिल्वपत्र के अलावा अशोक और गुलाब के पत्तों और फूलों से भगवान का खूबसूरत श्रगार किया। इसके बाद भगवान को हरियाली अमावस्या के दिन बनने वाले विशेष पकवान मालपुए का भोग भी लगाया गया ।इस नजारे को देखने के लिए देर रात तक गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई ।श्रृंगार के बाद पुजारियों ने अमावस की रात हर साल होने वाली विशेष आरती भी की।
byte : पुरुषोत्तम जोशी, पुजारी
विनोद गौड़ ,रिपोर्टर, मंदसौर
Conclusion:
Body:धार्मिक मान्यता के मुताबिक हरियाली अमावस्या के त्यौहार पर भगवान का हरे पत्तों और फूलों से पूजन अर्चन करने से इलाके में सालभर खुशहाली रहती है ।इसीलिए आज पुजारियों ने शाम के वक्त दुर्वा ,आम ,केले और बिल्वपत्र के अलावा अशोक और गुलाब के पत्तों और फूलों से भगवान का खूबसूरत श्रगार किया। इसके बाद भगवान को हरियाली अमावस्या के दिन बनने वाले विशेष पकवान मालपुए का भोग भी लगाया गया ।इस नजारे को देखने के लिए देर रात तक गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई ।श्रृंगार के बाद पुजारियों ने अमावस की रात हर साल होने वाली विशेष आरती भी की।
byte : पुरुषोत्तम जोशी, पुजारी
विनोद गौड़ ,रिपोर्टर, मंदसौर
Conclusion: