मंदसौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जिस वादे के साथ सत्ता में आई है. वही वादा अब कांग्रेस के लिए मुसीबत बनता नजर आ रहा है. बता दें कि मंदसौर के किसानों ने कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की चेतावनी दी है.
दरअसल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने का सबसे बड़ा वादा किया है, लेकिन आज तक किसानों के कृषि ऋण खातों में कर्ज के पैसे नहीं आए हैं. इसके चलते जिले के किसान खासे नाराज हैं. मंदसौर के किसानों ने चेतावनी दी है कि सरकार जल्द ही वादे के मुताबिक ऋण की रकम जमा नहीं करती है तो वह आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से सत्ता उलट देंगे.
किसानों ने कहा कि कर्ज माफी के मुद्दे पर सरकारी कार्रवाई केवल कागजों में ही चल रही है. वहीं उन्होंने इसे किसानों के साथ धोखा मानते हुए सरकार को चुनावी चेतावनी भी दे दी है. मंदसौर-नीमच में कर्ज माफी की बैंकिंग कार्रवाई करने वाले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के जीएम ने कहा कि बैंक प्रशासन ने सरकारी योजना के मुताबिक मंदसौर जिले में 1,68,979 और नीमच में 68,214 किसानों के कर्ज की रकम का डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर लोड कर दिया है.