मंदसौर। मानसून की पहली बारिश के बाद जिले में पिछले एक हफ्ते से बारिश नहीं हुई थी. ऐसे में सभी तहसीलों में दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. बरसात की तेज बौछार से शहर की तमाम सड़कें और बाजार तरबतर हो गए. वहीं लगातार डेढ़ घंटे से हुई तेज बारिश से जिले के सूखे खेत पानी से भर गये और वहां खड़ी फसलें भी लहलहा उठी है.
झमाझम बारिश से किसानों की चिंता हुई कम, फसल को होगा फायदा - खरीफ की फसल
जिले में एक हफ्ते के बाद झमाझम बारिश से किसानों में खुशी. बारिश से खरीफ की फसल का फायदा हुआ.
झमाझम बारिश से किसानों की चिंता हुई कम, फसल को होगा फायदा
मंदसौर। मानसून की पहली बारिश के बाद जिले में पिछले एक हफ्ते से बारिश नहीं हुई थी. ऐसे में सभी तहसीलों में दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. बरसात की तेज बौछार से शहर की तमाम सड़कें और बाजार तरबतर हो गए. वहीं लगातार डेढ़ घंटे से हुई तेज बारिश से जिले के सूखे खेत पानी से भर गये और वहां खड़ी फसलें भी लहलहा उठी है.
Intro:मंदसौर। जिले की तमाम तहसीलों में दोपहर बाद हुई झमाझम बरसात से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं ।हफ्ते भर बाद गिरी बरसात की तेज बौछार से शहर की तमाम सड़कें और बाजार तरबतर हो गए वही लगातार डेढ़ घंटे से हुई तेज बरसात से जिले की तमाम तहसीलों के खेतों में लबरेज पानी भर गया है, और यहां खड़ी फसलें भी लहलहा उठी है।
Body:देश के दूसरे हिस्सों में भरपूर बरसात होने के बावजूद यहां बारिश ना होने से खासकर किसान वर्ग में भारी चिंता का माहौल था। लेकिन आज दोपहर बाद हुई झमाझम बरसात से किसान वर्ग भी काफी खुश नजर आ रहा है। किसानों के मुताबिक इस बारिश के बाद उनके खेतों में खड़ी खरीफ फसल को भरपूर फायदा हुआ है।
byte 1: नाना लाल प्रजापत ,किसान
byte 2:बाबूलाल चौहान ,किसान
विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौर
Conclusion:
Body:देश के दूसरे हिस्सों में भरपूर बरसात होने के बावजूद यहां बारिश ना होने से खासकर किसान वर्ग में भारी चिंता का माहौल था। लेकिन आज दोपहर बाद हुई झमाझम बरसात से किसान वर्ग भी काफी खुश नजर आ रहा है। किसानों के मुताबिक इस बारिश के बाद उनके खेतों में खड़ी खरीफ फसल को भरपूर फायदा हुआ है।
byte 1: नाना लाल प्रजापत ,किसान
byte 2:बाबूलाल चौहान ,किसान
विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौर
Conclusion: