मंदसौर। जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते तमाम नदी नाले उफान पर हैं. वहीं दक्षिणी राजस्थान में बारिश होने से जिले के पश्चिमी इलाकों में बाढ़ आ गई है. हालात ये हैं कि शिवना नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि बाढ़ का पानी पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में घुस गया है.
शहर के लोग भगवान शिव के प्राकृतिक जलाभिषेक के दुर्लभ नजारे को देखने मंदिर पहुंच रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि सालों बाद ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है जब रक्षाबंधन के दिन शिवना नदी का पानी भगवान पशुपतिनाथ के गर्भगृह तक पहुंचा हो. भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए लोगों को भारी भीड़ जुट रही है. ऐसे में प्रशासन भी लगातार अलर्ट पर है.
पशुपतिनाथ मंदिर के पुजारी भी इसे इसे धार्मिक दृष्टि से काफी शुभ मान रहे हैं. उनका कहना है सालों बाद इस तरह का सहयोग बना है. जो सभी के लिए लाभप्रद साबित होगा. हांलाकि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है.