मंदसौर। विधानसभा के उपचुनाव में जीत की इच्छा को लेकर अब भाजपा प्रत्याशी भगवान की शरण में हैं. सुवासरा के भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग चुनावी परिणाम के एक दिन पहले सीतामऊ स्थित मोड़ी माता हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां अपनी जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा करवाए गए यज्ञ अनुष्ठान में हिस्सा लिया.
रविवार दोपहर के वक्त कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग अकेले मंदिर पहुंचे और उन्होंने भगवान के आगे माथा टेक कर प्रणाम किया. इसके बाद वे यहां आधे घंटे तक यज्ञ की आहुतियां देते रहे.
हरदीप सिंह डंग तीसरी बार चुनावी मैदान में खड़े हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है और अब वे सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में खड़े हैं. दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हरदीप सिंह डंग कांग्रेस से पटरी नहीं बैठने के कारण पार्टी छोड़कर भाजपा में आए हैं.