ETV Bharat / state

छोटी सी बात पर बिछ़डे शादीशुदा जोड़े को राष्ट्रीय लोक अदालत ने एक करवाया - Judge Kamlesh Barkundia

राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर गरोठ न्यायाधीश कमलेश बरकुंडिया ने दो बिछड़े जोड़ों को मिलाया.

Two couples got one done by National Lok Adalat
दो जोड़ों को राष्ट्रीय लोक अदालत ने एक करवाया
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 8:10 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 8:59 PM IST

मंदसौर। गरोठ में राष्ट्रीय लोक अदालत के न्यायाधीश कमलेश बरकुंडिया ने दो ऐसे बिछड़े जोड़ों को मिलाया जिनकी आपस में 5 से विवाद था. ये जोड़ा एक दूसरे के यहां नहीं जाते थे साथ ही वो अपने जीवन को बर्बाद कर रहे थे. शादीशुदा इस जोड़े को न्यायाधीश कमलेश बरकुंडिया ने मिलवाया. इस दौरान मिलने के बाद दोनों ही जोड़ों ने खुशी जाहिर की. इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे को पुष्पमाला पहनाकर खुशी जाहिर की.

दो जोड़ों को राष्ट्रीय लोक अदालत ने एक करवाया

विक्रम और उसकी पत्नी लगातार 5 सालों से अलग-अलग रहे थे. एक छोटी सी बात को लेकर वो अपने मायके चली गई और विवाद तलाक तक पहुंच गया. लोक अदालत में न्यायाधीश बरकुंडिया ने दोनों को समझाइश देकर समझा-बुझाकर और एक दूसरे के प्रति सम्मान, एक दूसरे की भावनाओं की कदर, वफादारी के लिए दोनों जोड़ों का समझौता करवाया गया.

इन दोनों जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीवन परियाण साथ रहने की बात कही.

मंदसौर। गरोठ में राष्ट्रीय लोक अदालत के न्यायाधीश कमलेश बरकुंडिया ने दो ऐसे बिछड़े जोड़ों को मिलाया जिनकी आपस में 5 से विवाद था. ये जोड़ा एक दूसरे के यहां नहीं जाते थे साथ ही वो अपने जीवन को बर्बाद कर रहे थे. शादीशुदा इस जोड़े को न्यायाधीश कमलेश बरकुंडिया ने मिलवाया. इस दौरान मिलने के बाद दोनों ही जोड़ों ने खुशी जाहिर की. इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे को पुष्पमाला पहनाकर खुशी जाहिर की.

दो जोड़ों को राष्ट्रीय लोक अदालत ने एक करवाया

विक्रम और उसकी पत्नी लगातार 5 सालों से अलग-अलग रहे थे. एक छोटी सी बात को लेकर वो अपने मायके चली गई और विवाद तलाक तक पहुंच गया. लोक अदालत में न्यायाधीश बरकुंडिया ने दोनों को समझाइश देकर समझा-बुझाकर और एक दूसरे के प्रति सम्मान, एक दूसरे की भावनाओं की कदर, वफादारी के लिए दोनों जोड़ों का समझौता करवाया गया.

इन दोनों जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीवन परियाण साथ रहने की बात कही.

Intro:राष्ट्रीय लोक अदालत। के आयोजन पर आज। गरोठ न्यायाधीश कमलेश बरकुंडिया द्वारा दो बिछड़े जोड़ों को मिलाया गया 5 साल के विवाद में। एक दूसरे के यहां नहीं जाना वह अपने जीवन को बर्बाद कर रहे। शादीशुदा जोड़ों को मिलाया गया। आज मिलने के बाद दोनों ही जोड़ों ने बड़ी खुशी जाहिर की। वह एक दूसरे को पुष्पमाला पहनाकर सुखी जीवन जीने की। Body:राष्ट्रीय लोक अदालत। के आयोजन पर आज। गरोठ न्यायाधीश कमलेश बरकुंडिया द्वारा दो बिछड़े जोड़ों को मिलाया गया 5 साल के विवाद में। एक दूसरे के यहां नहीं जाना वह अपने जीवन को बर्बाद कर रहे। शादीशुदा जोड़ों को मिलाया गया। आज मिलने के बाद दोनों ही जोड़ों ने बड़ी खुशी जाहिर की। वह एक दूसरे को पुष्पमाला पहनाकर सुखी जीवन जीने की। ठानी।
विक्रम और उसकी पत्नी लगातार 5 वर्षों से अलग अलग रहे थे। एक छोटी सी बात अपने मायके जाने की बात को लेकर एक दूसरे में विवाद हुआ। और विवाद तलाक तक पहुंच गया। जिसका आज लोक अदालत में न्यायाधीश बरकुंडिया द्वारा। समझाइश देकर समझा-बुझाकर एक दूसरे के प्रति सम्मान में एक दूसरे की भावनाओं की कदर वफादारी के लिए दोनों जोड़ों का समझौता करवाया गया फिर से यह दोनों जोड़े। एक दूसरे के साथ जीवन परियाण साथ रहने की बात कही। वह न्यायालय में विभिन्न राजस्व वसूली बैंक प्रकरण नगरपालिका का राजस्व। विद्युत मंडल का राजस्व आदि प्रकरणों का भी निष्पादन किया गया।

1 बाइट:-- कृष्णा बाई

2 बाईट:-- विक्रम

3 बाइट:-- कमलेश बरकुंडिया। न्यायधीश।Conclusion:राष्ट्रीय लोक अदालत। निसंदेह जनहित में। आयोजन होता है । लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में हितग्राहियों तक इसकी। सूचना नहीं मिलने से लोग अपने समझौते योग्य प्रकरणों से। समझौता नहीं कर पाते।
Last Updated : Feb 8, 2020, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.