मंदसौर। गरोठ में राष्ट्रीय लोक अदालत के न्यायाधीश कमलेश बरकुंडिया ने दो ऐसे बिछड़े जोड़ों को मिलाया जिनकी आपस में 5 से विवाद था. ये जोड़ा एक दूसरे के यहां नहीं जाते थे साथ ही वो अपने जीवन को बर्बाद कर रहे थे. शादीशुदा इस जोड़े को न्यायाधीश कमलेश बरकुंडिया ने मिलवाया. इस दौरान मिलने के बाद दोनों ही जोड़ों ने खुशी जाहिर की. इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे को पुष्पमाला पहनाकर खुशी जाहिर की.
विक्रम और उसकी पत्नी लगातार 5 सालों से अलग-अलग रहे थे. एक छोटी सी बात को लेकर वो अपने मायके चली गई और विवाद तलाक तक पहुंच गया. लोक अदालत में न्यायाधीश बरकुंडिया ने दोनों को समझाइश देकर समझा-बुझाकर और एक दूसरे के प्रति सम्मान, एक दूसरे की भावनाओं की कदर, वफादारी के लिए दोनों जोड़ों का समझौता करवाया गया.
इन दोनों जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीवन परियाण साथ रहने की बात कही.