ETV Bharat / state

चंबल पेयजल योजना फिर हो सकती है शुरू, प्रशासन कर रहा फंड की व्यवस्था

मंदसौर की दो लाख की आबादी को रोजाना फिल्टर वाटर सप्लाई करने की मंशा से मंजूर हुई चंबल पाइपलाइन पेयजल योजना फंड की कमी और तकनीकी खामियों के कारण पूरी नहीं हुई है. अब प्रशासन फंड की व्यवस्था कर रहा है जिससे ये योजना फिर से शुरु हो सके.

chambal pipeline drinking water scheme
चंबल पाइपलाइन पेयजल योजना फिर हो सकती है शुरू
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 9:23 AM IST

मंदसौर। शहर में 3 साल पहले मंजूर हुई चंबल पाइपलाइन पेयजल योजना के बंद पड़े काम के फिर से शुरु होने के आसार नजर आ रहे हैं, 52 करोड़ रुपए की लागत वाली इस स्कीम में नगर पालिका परिषद को बिजली कनेक्शन के लिए भारी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

चंबल पाइपलाइन पेयजल योजना फिर हो सकती है शुरू
चंबल पाइपलाइन पेयजल योजना के लिए 18 किलोमीटर लंबी नई बिजली लाइन लगाने के लिए परिषद ने अब फंड की व्यवस्था कर ली है. वहीं तेज बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन को भी जल्द दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिए हैं, लिहाजा ये स्कीम जल्द पूरी हो सकती है और इसी साल पानी सप्लाई शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं.बता दें कि इस योजना में एल्बी महादेव से चंबल का पानी लिफ्ट करके पाइपलाइन के जरिए मंदसौर पहुंचेगा लेकिन इस योजना की पाइपलाइन कई जगह बाढ़ में बहकर क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं 90 हॉर्स पावर की 4 मोटर के कनेक्शन लिए बिजली विभाग में नई बिजली लाइन डालने की की भी डिमांड रखी है. इन सभी तकनीकी कारणों से ही योजना 2 साल पूरी नहीं हो पाई, लेकिन फंड की मंजूरी के बाद इसके जल्द पूरे होने के आसार नजर आ रहे हैं.

मंदसौर। शहर में 3 साल पहले मंजूर हुई चंबल पाइपलाइन पेयजल योजना के बंद पड़े काम के फिर से शुरु होने के आसार नजर आ रहे हैं, 52 करोड़ रुपए की लागत वाली इस स्कीम में नगर पालिका परिषद को बिजली कनेक्शन के लिए भारी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

चंबल पाइपलाइन पेयजल योजना फिर हो सकती है शुरू
चंबल पाइपलाइन पेयजल योजना के लिए 18 किलोमीटर लंबी नई बिजली लाइन लगाने के लिए परिषद ने अब फंड की व्यवस्था कर ली है. वहीं तेज बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन को भी जल्द दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिए हैं, लिहाजा ये स्कीम जल्द पूरी हो सकती है और इसी साल पानी सप्लाई शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं.बता दें कि इस योजना में एल्बी महादेव से चंबल का पानी लिफ्ट करके पाइपलाइन के जरिए मंदसौर पहुंचेगा लेकिन इस योजना की पाइपलाइन कई जगह बाढ़ में बहकर क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं 90 हॉर्स पावर की 4 मोटर के कनेक्शन लिए बिजली विभाग में नई बिजली लाइन डालने की की भी डिमांड रखी है. इन सभी तकनीकी कारणों से ही योजना 2 साल पूरी नहीं हो पाई, लेकिन फंड की मंजूरी के बाद इसके जल्द पूरे होने के आसार नजर आ रहे हैं.
Intro:मंदसौर। शहर की प्यास बुझाने के मामले में 3 साल पहले मंजूर हुई चंबल पाइपलाइन पेयजल योजना के बंद पड़े काम के फिर से शुरु होने के आसार नजर आ रहे हैं। 52 करोड रुपए की लागत वाली इस स्कीम में नगर पालिका परिषद को बिजली कनेक्शन के लिए भारी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।उधर इस स्कीम में 18किलोमीटर लंबी नई बिजली लाइन लगाने के लिए परिषद ने भी अब फंड की व्यवस्था कर ली है।जबकि तेज बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन को भी जल्द दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिए हैं। लिहाजा इस स्कीम के अब जल्द पूरे होकर ,इसी साल पानी सप्लाई शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं।....


Body:शहर की दो लाख की आबादी को रोजाना फिल्टर वाटर सप्लाई करने की मंशा से मंजूर हुई पेयजल योजना फंड की कमी और तकनीकी खामियों के कारण झूल में लटक रही है। इस योजना में एल्बी महादेव से चंबल का पानी लिफ्ट करके पाइपलाइन के जरिए मंदसौर पहुंचेगा। लेकिन इस योजना की पाइपलाइन कई जगह बाढ़ में बह कर क्षतिग्रस्त हो गई है और रेलवे लाइन के नीचे से इसे निकालने में भी प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर 90 हॉर्स पावर की चार मोटर के कनेक्शन लिए बिजली विभाग में नई बिजली लाइन डालने की की भी डिमांड रखी है ।इन सभी तकनीकी कारणों से ही योजना 2 साल से झूल में लटक रही है। लेकिन फंड संबंधी शासन की मंजूरी के बाद इसके जल्द पूरे होने के आसार नजर आ रहे हैं।
byte. मोहम्मद हनीफ शेख ,अध्यक्ष ,नगर पालिका परिषद, मंदसौर ...=



Conclusion:शहर में फिलहाल 2 दिन छोड़कर तीसरे दिन केवल 20 मिनट पेयजल की सप्लाई हो रही है ।लेकिन इस स्कीम के पूरी होने के बाद ही शहरवासियों को रोजाना फिल्टर प्लांट से पेयजल सप्लाई हो सकेगा।..


ईटीवी भारत मध्य प्रदेश
Last Updated : Jan 25, 2020, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.