मंदसौर। कोरोना वायरस के खतरे के चलते मंदसौर में लागू लॉकडाउन और धारा 144 के सख्त नियम का भाजपा नेता और सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा खुलेआम उल्लंघन करने का बड़ा मामला सामने आया है. कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हरदीप सिंह डंग ने इन दिनों लॉकडाउन के बावजूद अपनी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं समेत खुलेआम घूम रहे है. पूर्व विधायक हरदीप सिंह भाजपा में जाने के बाद उनके समर्थक भी अब नियम तोड़कर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ही सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के साथ उनके समर्थक भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बहाने सुवासरा से शामगढ़ पहुंचे हरदीप सिंह डंग से मिलने के लिए भाजपा के मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार और विधायक समर्थक भी वहां पहुंच गए. मौका देखकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई. वहीं पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग ने भी मौके पर मौजूद मंडल अध्यक्ष को तत्काल माला पहनाकर तमाम कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलवाने की बात कही. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता पदम नारायण पाल, शीतल जायसवाल, मानक सेठिया, बंटी अश्क और नरेंद्र यादव के अलावा कई साथियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
शामगढ़ में सड़क के किनारे एक होटल पर आयोजित हुए इस सदस्यता अभियान में तमाम नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के मद्देनजर लागू धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन किया. इस मामले के वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. पार्टी के जिला महामंत्री डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने नियम के मुताबिक सभी लोगों के खिलाफ धारा 188 में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि भाजपा के मंडल अध्यक्ष इस मामले में नियम तोड़ने की बात से इंकार कर रहे हैं.