मंदसौर। विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंदसौर की सुवासरा विधानसभा सीट पर भी अब राजनीतिक दंगल शुरू हो गया है. यहां बीती रात कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के समर्थन में पार्टी के 3 बड़े युवा नेताओं ने सीतामऊ में पहुंचकर आमसभा की. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, प्रियव्रत सिंह और कुणाल चौधरी ने यहां आम सभा के दौरान भाषणों में ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए, भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग को बिकाऊ विधायक बताया. तीनों नेताओं ने विधायक हरदीप सिंह डंग पर भाजपा से पैसे लेकर सरकार गिराने का भी आरोप लगाया है.
सीतामऊ के बस स्टैंड चौराहा पर हुई आम सभा में कुणाल चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने साफ कहा कि दोनों ही नेताओं ने मिलकर लोकतंत्र की हत्या की है. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने पैसे के दम पर कांग्रेसी विधायकों को खरीद कर कमलनाथ सरकार को गिराया है, जो मतदाताओं के साथ धोखा है. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रियव्रत सिंह ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार बताया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के शुरुआती दौर से ही वो असंतुष्ट नजर आ रहे थे और आखिरकार उनके इशारे पर कई विधायकों ने पैसे लेकर कांग्रेस छोड़ दी और लोकतांत्रिक तरीके से चल रही कांग्रेस सरकार को गिरा दिया.
पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने अपने भाषण के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार नेता बताया. उन्होंने कहा कि उनके इशारे पर ही कांग्रेस के विधायकों ने खुद की बोली लगाकर कमलनाथ सरकार से हाथ खींचा और सरकार गिरा दी, लेकिन अब वो उनके कृत्य को लेकर तमाम विधानसभा में जा रहे हैं और इस चुनाव में जनता उनको सबक सिखाएगी. उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के पक्ष में काफी सकारात्मक माहौल है और इसी वजह से कांग्रेस ये चुनाव भी जीतेगी.