मंदसौर। मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुवासरा के शामगढ़ में एक आमसभा को संबोधित किया. कमलनाथ ने सुवासरा विधानसभा में दूसरी आमसभा को संबोधित किया है. कमलनाथ ने मंच से शिवराज सरकार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जनाधार से प्रदेश में सरकार बनाई थी जबकि भाजपा ने नोट के दम पर सरकार बनाई है.
कमलनाथ ने मंच से आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने भी नहीं सोचा था कि सौदे की राजनीति, अनैतिक राजनीति और ऐसी बोलनी की राजनीति देश में भी बोली जाएगी. कमलनाथ ने कहा कि इन सब से मध्यप्रदेश कलंकित हुआ है. उन्होंने कहा कि अब तो सरकार सौदेबाजी से बन रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जनाधार देकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाई थी लेकिन भाजपा ने सौदेबाजी से सरकार बनाई है.
कमलनाथ ने दिया चुनाव आयोग को जवाब, कांग्रेस ने कहा आइटम संसदीय शब्द
कमलनाथ ने कहा कि मुझे तो प्रदेश में 15 महीने मिले थे जिसमें से ढाई महीने तो लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में निकल गए बाकि के साढ़े 11 महीने मैंने नियत और नीति से सरकार चलाई. उन्होंने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हिसाब किताब नहीं दे पाए, जनता पूछती रह गए किसान, नौजवान बिना काम के और जनता पूछती रह गई शिवराज आप किस काम के.