ETV Bharat / state

वन विभाग ने मगरमच्छ का किया रेस्क्यू, सुरिक्षत निकाल कर गांधी सागर जलाशय में छोड़ा - मंदसौर गरोठ में मगरमच्छ का रेस्क्यू

वन परिक्षेत्र गरोठ में गांव देथली बुजुर्ग में बीती रात मगरमच्छ की सूचना रेंजर अधिकारी कमलेश सालवी को मिली. जिस पर वन अमला रेस्क्यू की सारी सामग्री लेकर पहुंचा और मगरमच्छ  का रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया.

वन विभाग ने मगरमच्छ का किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 5:29 PM IST

मंदसौर। जिले के गरोठ वन परिक्षेत्र में कुएं में मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों ने वन अधिकारी को सूचना दी. जिस पर वन अमला गांव देथली बुजुर्ग पहुंचा और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया. जिसके बाद मगरमच्छ को गांधी सागर जलाशय में छोड़ दिया गया.

वन विभाग ने मगरमच्छ का किया रेस्क्यू

वन परिक्षेत्र गरोठ में गांव देथली बुजुर्ग में बीती रात मगरमच्छ की सूचना रेंजर अधिकारी कमलेश सालवी को मिली. जिस पर वन अमला रेस्क्यू की सारी सामग्री लेकर पहुंचा. बस स्टैंड के पास स्थित कुएं में मगरमच्छ आ गया था जिसको रस्सी की जाल बना कर कुएं से बाहर निकाला गया और उसे सुरक्षित गांधी सागर जलाशय में छोड़ दिया गया.

मंदसौर। जिले के गरोठ वन परिक्षेत्र में कुएं में मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों ने वन अधिकारी को सूचना दी. जिस पर वन अमला गांव देथली बुजुर्ग पहुंचा और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया. जिसके बाद मगरमच्छ को गांधी सागर जलाशय में छोड़ दिया गया.

वन विभाग ने मगरमच्छ का किया रेस्क्यू

वन परिक्षेत्र गरोठ में गांव देथली बुजुर्ग में बीती रात मगरमच्छ की सूचना रेंजर अधिकारी कमलेश सालवी को मिली. जिस पर वन अमला रेस्क्यू की सारी सामग्री लेकर पहुंचा. बस स्टैंड के पास स्थित कुएं में मगरमच्छ आ गया था जिसको रस्सी की जाल बना कर कुएं से बाहर निकाला गया और उसे सुरक्षित गांधी सागर जलाशय में छोड़ दिया गया.

Intro:मंदसौर जिले के गरोठ वन परिक्षेत्र में कुएं में मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों द्वारा वन अधिकारी को मोबाइल पर सूचना दी गई। जिस पर वन अमला गांव देथली बुजुर्ग पहुंचा, और मगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित मगर को गांधी सागर जलाशय में छोड़ा।Body:मंदसौर जिले के गरोठ वन परिक्षेत्र में गांव देथली बुजुर्ग बीती रात के मगरमच्छ की सूचना रेंजर अधिकारी कमलेश सालवी को ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ की सूचना मोबाइल फोन पर दी गई। जिस पर वन अमला रेस्क्यू की सारी सामग्री लेकर के गांव देथली बुजुर्ग पहुंचा।
बस स्टैंड के पास स्थित कुएं में मगरमच्छ आ गया था जिसको रस्सी की जाल बना कर मगरमच्छ को कुएं से बाहर निकाला गया इस रेस्क्यू ऑपरेशन में योगेश महेर, सुरेश हेड़ा, किशोर गोस्वामी, पहलाद गहलोत, सुरक्षा श्रमिक मौके पर पहुंचे और मगर का रेस्क्यू किया गया जिसमें ग्रामीणों ने मदद की रेस्क्यू कर मगर को गांधी सागर जलाशय में सुरक्षित छोड़ा गया

बाइट:--- योगेश महेर


गरोठ संवाददाता:--- जीवन साँकलाConclusion:चित्र में गांधी सागर जल अभ्यारण होने की वजह से आए दिन मगर का खतरा बना रहता है ग्रामीणों में मगर की सूचना पर दहशत बनी रहती है। सुरक्षित जोन बनाने की आवश्यकता क्षेत्र में महसूस की जा रही है, जिससे वन्य एवं जलीय जानवरों को सुरक्षा प्रदान की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.