मंदसौर। जिले के गरोठ वन परिक्षेत्र में कुएं में मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों ने वन अधिकारी को सूचना दी. जिस पर वन अमला गांव देथली बुजुर्ग पहुंचा और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया. जिसके बाद मगरमच्छ को गांधी सागर जलाशय में छोड़ दिया गया.
वन परिक्षेत्र गरोठ में गांव देथली बुजुर्ग में बीती रात मगरमच्छ की सूचना रेंजर अधिकारी कमलेश सालवी को मिली. जिस पर वन अमला रेस्क्यू की सारी सामग्री लेकर पहुंचा. बस स्टैंड के पास स्थित कुएं में मगरमच्छ आ गया था जिसको रस्सी की जाल बना कर कुएं से बाहर निकाला गया और उसे सुरक्षित गांधी सागर जलाशय में छोड़ दिया गया.