ETV Bharat / state

आसमानी आफत से मंदसौर में 'जलजला', शिवना ने किया शिव का अभिषेक

मंदसौर में हफ्ते भर के भीतर ही एक बार फिर पूरे जिले में हुई तेज बरसात से कई जगह भारी तबाही मच गई है और चारों तरफ पानी ही पानी का नजारा बन गया है. जिले में कल रात से ही लगातार हो रही तेज बरसात से मंदसौर शहर और तीन तहसीलों में करीब तीन दर्जन बस्तियों में बाढ़ का पानी घुसने से भारी तबाही मच गई है.

मंदसौर में आफत की बारिश
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 12:09 AM IST

मंदसौर। तस्वीरों में दिख रहा ये नजारा मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का है, यहां जहां तक नजर जाएगी, पानी ही पानी नजर आएगा. आसमान से हो रही आफत की बारिश नई मुसीबतें खड़ी कर दी है. मंदसौर में शिवना नदी ने रोद्र रुप धारण कर लिया है. नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि बाढ़ के पानी ने भगवान पशुपतिनाथ के चरण पखार दिए.

आसमानी आफत से मंदसौर में 'जलजला'

मंदसौर शहर और तीन तहसीलों में बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. आधी रात के वक्त अचानक आई तेज बाढ़ से मंदसौर शहर की करीब दो दर्जन बस्तियां पानी-पानी हो गयीं. कुछ ऐसा ही नजारा निचले इलाकों की बस्तियों में भी देखने को मिला, जो बस्तियां कम और तालाब ज्यादा नजर आ रही हैं. आचनक आई आफत से तमाम लोग जान बचाकर हाई-वे की तरफ भागे. आनन-फानन में प्रशासन ने लोगों का रेस्कयू किया. मंदसौर के करीब एक दर्जन से भी ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कलेक्टर ने बताया कि लगातार बारिश से जिले भर में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्कयू अभियान चलाया जा रहा है.

इस मुसीबत में आवाम के साथ प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए रतलाम और इंदौर जिलों से भी विशेष फोर्स बुलायी गयी है. प्रशासन भले ही सतर्कता से लोगों की मदद में जुटा हो, लेकिन पिछले दो हफ्तों से लगातार हो रही बारिश ने मंदसौर जिले में जलजला कर दिया है. अगर आसमान से बरसती ये आफत जल्द नहीं रुकी तो मंदसौर में हाहाकार मच सकता है.

मंदसौर। तस्वीरों में दिख रहा ये नजारा मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का है, यहां जहां तक नजर जाएगी, पानी ही पानी नजर आएगा. आसमान से हो रही आफत की बारिश नई मुसीबतें खड़ी कर दी है. मंदसौर में शिवना नदी ने रोद्र रुप धारण कर लिया है. नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि बाढ़ के पानी ने भगवान पशुपतिनाथ के चरण पखार दिए.

आसमानी आफत से मंदसौर में 'जलजला'

मंदसौर शहर और तीन तहसीलों में बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. आधी रात के वक्त अचानक आई तेज बाढ़ से मंदसौर शहर की करीब दो दर्जन बस्तियां पानी-पानी हो गयीं. कुछ ऐसा ही नजारा निचले इलाकों की बस्तियों में भी देखने को मिला, जो बस्तियां कम और तालाब ज्यादा नजर आ रही हैं. आचनक आई आफत से तमाम लोग जान बचाकर हाई-वे की तरफ भागे. आनन-फानन में प्रशासन ने लोगों का रेस्कयू किया. मंदसौर के करीब एक दर्जन से भी ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कलेक्टर ने बताया कि लगातार बारिश से जिले भर में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्कयू अभियान चलाया जा रहा है.

इस मुसीबत में आवाम के साथ प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए रतलाम और इंदौर जिलों से भी विशेष फोर्स बुलायी गयी है. प्रशासन भले ही सतर्कता से लोगों की मदद में जुटा हो, लेकिन पिछले दो हफ्तों से लगातार हो रही बारिश ने मंदसौर जिले में जलजला कर दिया है. अगर आसमान से बरसती ये आफत जल्द नहीं रुकी तो मंदसौर में हाहाकार मच सकता है.

Intro:मंदसौर ।हफ्ते भर के भीतर ही एक बार फिर पूरे जिले में हुई तेज बरसात से कई जगह भारी तबाही मच गई है और चारों तरफ पानी ही पानी का नजारा बन गया है। जिले में कल रात से ही लगातार हो रही तेज बरसात से मंदसौर शहर और तीन तहसीलों में करीब तीन दर्जन बस्तियों में बाढ़ का पानी घुसने से भारी तबाही मच गई है। कई लोगों के मकान जलमग्न हो गए हैं और भारी बाढ़ से लोगों के घरों में रखा तमाम सामान भी पूरी तरह नष्ट होने के समाचार हैं। प्रशासन ने प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में ठहराया है और जलभराव वाले इलाकों से लोगों को अभी भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है।Body:आधी रात के वक्त अचानक आई तेज बाढ़ से मंदसौर शहर की करीब दो दर्जन बस्तियों में बाढ़ का पानी घुस गया। वहीं शहर के पश्चिमी इलाके में बसे ग्राम हैदर वास में भी भारी तबाही मच गई ।निचले इलाके में बसे इस गांव के करीब सवा सौ मकानों में बाढ़ का पानी घुस गया और अचानक आई आफत से तमाम लोग जान बचाकर फोर लाइन सड़क पर भाग निकले। हैदर वास में तमाम मकानों में रखे सामान के नष्ट होने की भी खबर है।Conclusion:उधर मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम काचरिया चंद्रावत लूना हेड़ा अमरपुरा ,भेंसा खेड़ा और कनघट्टी के भी सैकड़ों मकानों में रेतम नदी में आई बाढ़ के पानी के घुसने से लोगों को भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। मंदसौर तहसील के ग्राम बाज खेड़ी में भी तालाब के दोबारा फूटने से सड़क किनारे की बस्ती के तमाम घरों में भी पानी घुसने की खबर है। इन हालातों से प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है ।ग्राम हैदर वास के तमाम लोगों ने अब उस गांव में दोबारा जाने की बात से ही इनकार कर दिया है ।प्रभावित लोगों ने शासन-प्रशासन से पुनर्वास और अंतरिम मदद की भी गुहार लगाई है। कलेक्टर मनोज पुष्प के मुताबिक पूरे जिले से भारी जानमाल के नुकसान की भी खबर मिली है। वहीं उन्होंने प्रभावित लोगों की मदद करने का आश्वासन दिया है ।एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए रतलाम और इंदौर जिलों से भी विशेष फ़ोर्स बुलाया गया है ।

Byte 1 .दशरथ सिंह चंद्रावत ,बाढ़ पीड़ित
Byte 2. चंदाबाई, बाढ़ पीड़ित
Byte 3. मनोज पुष्प, कलेक्टर ,मंदसौर

विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.