मंदसौर। प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जल्द ही वित्तीय संकट से उबरने के संकेत दिए हैं. गृह जिले मंदसौर के दौरे पर आए वित्त मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सबसे पहले कोरोना वायरस के नियंत्रण के मुद्दे पर काम कर रही है.
संक्रमण की रोकथाम के मसले पर बड़े बजट के खर्चे का हवाला देते हुए उन्होंने इस महामारी के नियंत्रण पर फोकस करने की बातचीत की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद सरकार नई नीति के जरिए आर्थिक संकट से उबरने पर काम करेगी. प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि लॉकडाउन में चौपट हुए छोटे-छोटे कारोबारों को पुनर्जीवित करने के लिए प्रदेश सरकार नई आर्थिक नीति में सबसे पहले काम करेगी.
वहीं जगदीश देवड़ा ने कहा कि कृषि आधारित उद्योग और किसानों की आय को बढ़ाने के मामले पर सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पूरे देश में आर्थिक मंदी का दौर है और इस वित्तीय संकट से बाहर आने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई नीति बनानी शुरू कर दी है. निचले दर्जे से लेकर उद्योग धंधे तक पूरा कारोबार कोरोना की वजह से चौपट हो गया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण में चुनौती भरा वक्त है. लिहाजा सरकार सबसे पहले इस पर फोकस कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में इस महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग को बड़ा बजट आवंटित किया है. इसके चलते यहां नियंत्रण पर भी काफी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल खत्म होने के बाद प्रदेश सरकार नई नीति के जरिए आर्थिक संकट से उबरने पर काम शुरू करेगी.