ETV Bharat / state

प्याज के दामों ने छीनी किसानों की नींद, चोरी के डर से रात भर दे रहे खेतों पर पहरा

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 6:14 AM IST

बढ़े हुए प्याज के दामों के कारण फसल चोरी होने के डर से मंदसौर में किसान रात में खेतों की चौकीदारी कर रहे हैं.

प्याज की पहरेदारी
प्याज की पहरेदारी

मंदसौर। प्याज के दामों में आग लगी हुई है. प्याज के इन बढ़े दामों ने किसानों को नई तरह की चिंता में डाल दिया है. दामों में उछाल आते ही प्याज की फसल की खेतों में से चोरियां होना शुरू हो गई हैं. मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान के खेत से भारी मात्रा में प्याज चोरी होने के बाद से किसानों ने अब फसल निगरानी शुरू कर दी है. किसान अब हाथों में हथियार लेकर रात-रात भर फसल की चौकीदारी कर रहे हैं.

प्याज की पहरेदारी

सर्दी के मौसम से बचने के लिए किसान रात के वक्त अलाव जलाकर फसल के किनारे ही बैठे रहते हैं. किसानों ने बताया कि इस फसल की पैदावार में उन्हें प्रति हेक्टर डेढ़ लाख रुपए खर्च किए हैं. इसीलिए वह खुद चौकादारी कर रहे हैं.

Onion sale
प्याज की बिक्री

प्याज फसल की चोरी को देखते हुए राजस्थान सीमा से लगे मंदसौर जिले को पुलिस विभाग ने हाई अलर्ट पर रखा है. एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि किसानों को फसल की निगरानी के लिए अब समूह बनाकर चौकीदारी करनी चाहिए. वहीं उन्होंने आपातकालीन समय में हंड्रेड डायल और थाने की पुलिस को तत्काल सूचना देने की भी बात कही है.

onion
प्याज

मंदसौर जिले में अभी भी बड़े पैमाने पर प्याज की फसल पूरी तरह पक नहीं पाई है. इधर दामों में तेजी से चोरों की निगाह भी बेशकीमती फसल पर पड़ गई है. चोर रातों-रात फसल को उखाड़ कर इसकी चोरी कर रहे हैं.

मंदसौर। प्याज के दामों में आग लगी हुई है. प्याज के इन बढ़े दामों ने किसानों को नई तरह की चिंता में डाल दिया है. दामों में उछाल आते ही प्याज की फसल की खेतों में से चोरियां होना शुरू हो गई हैं. मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान के खेत से भारी मात्रा में प्याज चोरी होने के बाद से किसानों ने अब फसल निगरानी शुरू कर दी है. किसान अब हाथों में हथियार लेकर रात-रात भर फसल की चौकीदारी कर रहे हैं.

प्याज की पहरेदारी

सर्दी के मौसम से बचने के लिए किसान रात के वक्त अलाव जलाकर फसल के किनारे ही बैठे रहते हैं. किसानों ने बताया कि इस फसल की पैदावार में उन्हें प्रति हेक्टर डेढ़ लाख रुपए खर्च किए हैं. इसीलिए वह खुद चौकादारी कर रहे हैं.

Onion sale
प्याज की बिक्री

प्याज फसल की चोरी को देखते हुए राजस्थान सीमा से लगे मंदसौर जिले को पुलिस विभाग ने हाई अलर्ट पर रखा है. एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि किसानों को फसल की निगरानी के लिए अब समूह बनाकर चौकीदारी करनी चाहिए. वहीं उन्होंने आपातकालीन समय में हंड्रेड डायल और थाने की पुलिस को तत्काल सूचना देने की भी बात कही है.

onion
प्याज

मंदसौर जिले में अभी भी बड़े पैमाने पर प्याज की फसल पूरी तरह पक नहीं पाई है. इधर दामों में तेजी से चोरों की निगाह भी बेशकीमती फसल पर पड़ गई है. चोर रातों-रात फसल को उखाड़ कर इसकी चोरी कर रहे हैं.

Intro:मंदसौर ।प्याज के दाम सातवें आसमान में है ।कृषि मंडियों से लगाकर सब्जी मंडी और सड़क के किनारे पटरियों पर बिकने वाले प्याज हर जगह 100 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर गए हैं ।राजनीतिक गलियारों और हर घर की चिंता का विषय बन गए प्याज ने, अब इसे उगाने वाले किसानों को नई तरह की चिंता में डाल दिया है। दरअसल प्याज के दामों में उछाल आते ही इस फसल की खेतों में से चोरियां होना शुरू हो गई है ।मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान के खेत से भारी मात्रा में प्याज की फसल चोरी होने के बाद जिले के किसानों में दहशत का माहौल है। तमाम किसानों ने अब इस फसल को चोरों से बचाने के लिए निगरानी शुरू कर दी है ।जिले के किसान अब हाथों में हथियार लेकर रात रात भर फसल की चौकीदारी कर रहे हैं.


Body:प्याज की कीमतों में तेजी आते ही किसानों के चेहरे पर एकाएक खुशी आ गई थी। लेकिन लंबे इंतजार के बाद उन्हें जब इस फसल का पैसा मिलने वाला है, तब वे एक नई आफत में पड़ गए हैं। हालांकि फसल कटाई का अभी शुरुआती दौर है और इसी दौरान अचानक भाव में तेजी से किसान खुश भी है ।लेकिन मंदसौर जिले में अभी भी बड़े पैमाने पर प्याज की फसल पूरी तरह पक नहीं पाई है ।खराब मानसून से इस फसल के पकने में देरी बताई जा रही है ।इधर दामों में तेजी से चोरों की निगाह इस बेशकीमती फसल पर भी पड़ गई है। चोर रातों-रात इस फसल को उखाड़ कर इसकी चोरी कर रहे हैं ।इन हालातों में तमाम किसानों ने अब अपनी फसल की चौकीदारी करना शुरू कर दि हैं।जिले के किसान कड़ाके की सर्दी के मौसम के बावजूद हाथ में हथियार लेकर पूरी रात खेतों की निगरानी कर रहे हैं। सर्दी के मौसम से बचने के लिए किसान रात के वक्त अलाव जलाकर फसल के किनारे ही बैठे रहते हैं ।नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रिछा में पिछले हफ्ते किसान जितेंद्र धनगर के खेत पर भारी मात्रा में प्याज की फसल चोरी होने के बाद तमाम किसान डरे हुए हैं। किसान झुंड बनाकर रात रात भर खेतों के इर्द-गिर्द चक्कर लगा रहे हैं ।किसानों ने बताया कि इस फसल की पैदावार में उन्हें प्रति हेक्टर डेढ़ लाख रुपए खर्च किए हैं ।इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ने से वे काफी डरे हुए हैं और उन्होंने खेतों की सुरक्षा के लिए बस्ती की तरह खेतों में भी पुलिस गश्त लगाने की मांग की है। कई किसान अपने खेतों की निगरानी के लिए रात्रि कालीन ड्यूटी वाले मजदूर भी लगा रहे हैं।
1. परमानंद धाकड़, किसान
2.दशरथ आर्य ,मजदूर.


Conclusion:प्याज की फसल पर पहरेदारी और बढ़ती चोरियों की वारदातों से जिले का पुलिस महकमा भी चिंता में है ।राजस्थान की सीमा और कंजर कबीलों से लगे हैं मंदसौर जिले को पुलिस विभाग ने हाई अलर्ट पर रखा है। एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि किसानों को फसल की निगरानी के लिए अब समूह बनाकर चौकीदारी करना चाहिए ।उन्होंने किसानों को खुद की सुरक्षा रखने की हिदायत देते हुए आपातकालीन और चोरी की वक्त में हंड्रेड डायल और थाने की पुलिस को तत्काल सूचना देने की भी बात कही है ।
3.मनकामना प्रसाद ,एडिशनल एसपी ,मंदसौर
ptc:विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौर


नोट :इस समाचार में प्रियंका और रूचि मैडम से बात होने के बाद इसे रा फिड में ही भेजा जा रहा है। कृपया इसका यथोचित पैकेज बनाकर स्पेशल स्टोरी में लिया जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.