ETV Bharat / state

मंदसौर: मानसून से पहले बढ़ी किसानों की मुसीबत, नहीं मिल रहा है लोन, जानें क्या है वजह - mp news

मानसून से पहले मंदसौर के किसानों की चिंता बढ़ गई हैं. ऋण माफी योजना का कई किसानों को अभी तक लाभ न मिलने से रासायनिक खाद और बीज नहीं मिल रहा है, इससे बुवाई के समय भारी परेशानी हो सकती है.

किसान
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 12:08 AM IST

मंदसौर। किसान ऋण मुक्ति योजना के मामले में प्रशासनिक लापरवाही के चलते, पात्रता वाले किसान भी अब खासे परेशान हैं. योजना के मुताबिक दायरे में आने वाले किसानों को सरकार ने दो चरणों में फिर से लोन आवंटित करने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन मंदसौर में फिलहाल 50 हजार से कम ऋण लेने वाले किसानों को ही ऋण माफी योजना में शामिल किया गया है. इन हालातों में ज्यादा कर्ज लेने वाले किसानों को दोबारा लोन नहीं मिल रहा है, जिससे वे खाद और बीज नहीं खरीद पा रहे हैं. यहीं वजह है कि चिंता की लकीरें किसान के माथे पर देखी जा रही हैं.

इसलिये बढ़ी परेशानी
देश में मानसून आ चुका है और प्रदेश में 20 और 22 जून तक कई हिस्सों में भी मानसून आने की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश के किसान इन दिनों सोयाबीन, मक्का और उड़द की फसल बोवनी की तैयारी में जुट गए हैं. लेकिन मंदसौर के हजारों किसान के कृषि लोन वाले खातों में ऋण मुक्ति योजना का पैसा जमा ना होने से अब उन्हें दोबारा ऋण नहीं मिल रहा है. इन हालातों में अगले सीजन के दौरान बोई जाने वाली फसल के लिये खाद भी नहीं मिल पा रही है.

मंदसौर के किसान की बढ़ी चिंता

क्यों नहीं मिल पा रहा लोन
तमाम सहकारी सोसायटियों में खाद का भरपूर भंडारण है, लेकिन किसान ऋण माफी की योजना में फिलहाल 50 हजार रुपये से नीचे की राशियों वाले लघुत्तम किसानों को ही शामिल किया गया है. इन हालातों में बड़े किसान योजना से वंचित हो रहे हैं. हालांकि जिले में आधिकारिक तौर पर उन्हें भी योजना में शामिल करने का दावा किया जा रहा है. लेकिन खाद न मिलने से बड़े किसानों में भारी आक्रोश का माहौल है. उधर मानसून के आने के संकेत के बाद किसानों को अब अगली फसल की तैयारी के लिए नगद भुगतान कर ही रासायनिक खाद खरीदना पड़ रहा है.

इसलिये परेशान हो रहा अन्नदाता
ऋण माफी की योजना में सरकारी कवायद के चलते हो रही देरी से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और कृषि विभाग के आला अधिकारी भी किसानों की परेशानी से वाकिफ हैं. लेकिन बड़े किसानों के कर्ज माफ और दोबारा ऋण की सरकारी कार्रवाई के आदेश ना होने से वे फिलहाल इन किसानों को ऋण मंजूर नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि अधिकारियों ने इस प्रक्रिया में जल्द ही वंचित हो रहे किसानों को भी राहत देने की बात की है. बरहाल किसानों को मानसून के ठीक पहले खाद बीज ना मिलने से वह बड़े परेशान है.

मंदसौर। किसान ऋण मुक्ति योजना के मामले में प्रशासनिक लापरवाही के चलते, पात्रता वाले किसान भी अब खासे परेशान हैं. योजना के मुताबिक दायरे में आने वाले किसानों को सरकार ने दो चरणों में फिर से लोन आवंटित करने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन मंदसौर में फिलहाल 50 हजार से कम ऋण लेने वाले किसानों को ही ऋण माफी योजना में शामिल किया गया है. इन हालातों में ज्यादा कर्ज लेने वाले किसानों को दोबारा लोन नहीं मिल रहा है, जिससे वे खाद और बीज नहीं खरीद पा रहे हैं. यहीं वजह है कि चिंता की लकीरें किसान के माथे पर देखी जा रही हैं.

इसलिये बढ़ी परेशानी
देश में मानसून आ चुका है और प्रदेश में 20 और 22 जून तक कई हिस्सों में भी मानसून आने की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश के किसान इन दिनों सोयाबीन, मक्का और उड़द की फसल बोवनी की तैयारी में जुट गए हैं. लेकिन मंदसौर के हजारों किसान के कृषि लोन वाले खातों में ऋण मुक्ति योजना का पैसा जमा ना होने से अब उन्हें दोबारा ऋण नहीं मिल रहा है. इन हालातों में अगले सीजन के दौरान बोई जाने वाली फसल के लिये खाद भी नहीं मिल पा रही है.

मंदसौर के किसान की बढ़ी चिंता

क्यों नहीं मिल पा रहा लोन
तमाम सहकारी सोसायटियों में खाद का भरपूर भंडारण है, लेकिन किसान ऋण माफी की योजना में फिलहाल 50 हजार रुपये से नीचे की राशियों वाले लघुत्तम किसानों को ही शामिल किया गया है. इन हालातों में बड़े किसान योजना से वंचित हो रहे हैं. हालांकि जिले में आधिकारिक तौर पर उन्हें भी योजना में शामिल करने का दावा किया जा रहा है. लेकिन खाद न मिलने से बड़े किसानों में भारी आक्रोश का माहौल है. उधर मानसून के आने के संकेत के बाद किसानों को अब अगली फसल की तैयारी के लिए नगद भुगतान कर ही रासायनिक खाद खरीदना पड़ रहा है.

इसलिये परेशान हो रहा अन्नदाता
ऋण माफी की योजना में सरकारी कवायद के चलते हो रही देरी से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और कृषि विभाग के आला अधिकारी भी किसानों की परेशानी से वाकिफ हैं. लेकिन बड़े किसानों के कर्ज माफ और दोबारा ऋण की सरकारी कार्रवाई के आदेश ना होने से वे फिलहाल इन किसानों को ऋण मंजूर नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि अधिकारियों ने इस प्रक्रिया में जल्द ही वंचित हो रहे किसानों को भी राहत देने की बात की है. बरहाल किसानों को मानसून के ठीक पहले खाद बीज ना मिलने से वह बड़े परेशान है.

Intro:मंदसौर। किसान ऋण मुक्ति योजना के मामले में प्रशासनिक लापरवाही के चलते, पात्रता वाले किसान भी अब खासे परेशान हैं ।योजना के मुताबिक दायरे में आने वाले किसानों को सरकार ने दो चरणों में फिर से लोन आवंटित करने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन मंदसौर में फिलहाल 50000 से नीचे ऋण लेने वाले किसानों को ही ऋण माफी योजना में शामिल किया गया है। इन हालातों से ज्यादा कर्ज लेने वाले लोगों को अब दोबारा लोन नही मिल रहा है, और इन वक्त पर खाद बीज मिलने से मानसून के पहले उनमें भारी चिंता का माहौल है।


Body:8 जून के बाद देश में मानसून आ गया है। ऐसे में अगले 20 और 22 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में भी मानसूनी बरसात होने का अनुमान जताया जा रहा है ।प्रदेश के किसान इन दिनों खरीफ सीजन में होने वाली सोयाबीन ,मक्का और उड़द फसल की बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं ।लेकिन मंदसौर के हजारों किसानों के कृषि लोन वाले खातों में ऋण मुक्ति योजना का पैसा जमा ना होने से अब उन्हें दोबारा ऋण नहीं मिल रहा है ।इन हालातों में अगले सीजन के दौरान बोई जाने वाली फसल में उपयोग के लिए रासायनिक खाद भी उन्हें नहीं मिल पा रहे हैं। किसानों को इस समय सबसे ज्यादा जरूरत रासायनिक खाद की हो रही है । जबकि तमाम सहकारी सोसायटीओं में खाद का भरपूर भंडारण है। लेकिन किसान ऋण माफी की योजना में फिलहाल 50000 रुपये से नीचे की राशियों वाले लघुत्तम किसानों को ही शामिल किया गया है ।इन हालातों में बड़े किसान योजना से वंचित हो रहे हैं हालांकि जिले में आधिकारिक तौर पर उन्हें भी योजना में शामिल करने का दावा किया जा रहा है।लेकिन खाद न मिलने से बड़े किसानों में भारी आक्रोश का माहौल है। उधर मानसून के आने के संकेत के बाद किसानों को अब अगली फसल की तैयारी के लिए नगद भुगतान कर ही रासायनिक खाद खरीदना पड़ रहा है ।
byte 1:बद्री लाल धाकड़, किसान
byte 2:प्रकाश पाटीदार, किसान


Conclusion:ऋण माफी की योजना में सरकारी कवायद के चलते हो रही देरी से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और कृषि विभाग के आला अधिकारी भी किसानों की परेशानी से भली तरह वाकिफ है। लेकिन बड़े किसानों के कर्ज माफ और दोबारा ऋण की सरकारी कार्रवाई के आदेश ना होने से वह फिलहाल इन किसानों को ऋण मंजूर नहीं कर पा रहे हैं ।हालांकि अधिकारियों ने इस प्रक्रिया में जल्द ही वंचित हो रहे किसानों को भी राहत देने की बात की है। बरहाल किसानों को मानसून के ठीक पहले खाद बीज ना मिलने से वह बड़े परेशान है।
byte 3: डॉक्टर अजीत सिंह राठौर, उपसंचालक कृषि विभाग मंदसौर


विनोद गौड़ ,रिपोर्टर, मंदसौर

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.