मंदसौर। जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से खराब फसलों को लेकर परेशान किसानों ने अब आत्मघाती कदम उठाना शुरू कर दिए हैं. शामगढ़ तहसील के काला खेड़ा गांव के कर्ज में डूबे एक किसान ने फसल बर्बाद होने से आत्महत्या करने की कोशिश की. किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक किसान खुमान सिंह का बैंकों में पिछले 2 सालों से फसल ऋण बकाया चल रहा है. इस फसल में उसे तमाम कर्ज चुकाना था. लेकिन भारी बरसात और बाढ़ से उसकी फसल चौपट हो गई है. परेशान किसान ने खेत पर जाकर कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या की कोशिश की.
परिजनों ने किसान को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पीड़ित किसान की पत्नी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं कलेक्टर मनोज पुष्प ने मामले की जानकारी ना होने की बात करते हुए, संकट की इस घड़ी में जिले के किसानों से धैर्य रखने की अपील की है.