ETV Bharat / state

गेहूं के बाद अब चना बेचने के लिए किसान परेशान, घंटों करना पड़ रहा इंतजार - मंदसौर न्यूज

मंदसौर में चने की समर्थन मूल्य पर खरीदी जारी है. जहां के गोदामों में अब जगह खाली नहीं है. जिसके चलते कई किसान परेशान हैं. तो वहीं कई खरीदी केंद्रों पर बारदान खत्म होने से माल की खरीदी भी बंद कर दी गई है.

farmers are facing problems in gram selling
गेहूं के बाद अब चना खरीदी के लिए परेशान किसान
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 6:43 AM IST

मंदसौर। गेहूं के बाद अब चना उपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी के मामले में जिले के किसान काफी परेशान हैं. एक तरफ जिले के सभी सेंटरों पर खरीदी के माल का भारी भरावा हो गया है. लिहाजा कहीं भी गोदाम खाली नहीं बचे हैं. वहीं दूसरी तरफ अब खरीदी के काम में आने वाले बारदान भी खत्म हो जाने से सेंटरों पर कार्य करने वाले सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने माल की खरीदी भी बंद कर दी है.

गेहूं के बाद अब चना खरीदी के लिए परेशान किसान

मंदसौर में तहसील के सभी सेंटरों पर शनिवार के दिन से ही लोग चना बिक्री के इंतजार में अपने ट्रैक्टर लाइन में लगा कर खड़े हैं. उधर बारदान न होने से उन्हें महंगे दामों के वाहनों का किराया भी बढ़ रहा है. किसानों ने तत्काल बारदान की व्यवस्था कर माल खरीदी करने की गुहार लगाई है. तो वहीं सहकारी समिति के कर्मचारी बारदाना आने तक किसानों को सेंटर पर न आने की बात कह रहे हैं.

मानसून का सीजन पास होने से किसानों को अपने माल की बिक्री की भारी चिंता है. ऐसे में एक तरफ उन्हें अगले सीजन की बुवाई के लिए खाद बीज का इंतजाम करना और दूसरी तरफ माल की बिक्री करना उनके लिए काफी परेशानियों का कारण बन रहा है.

मंदसौर। गेहूं के बाद अब चना उपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी के मामले में जिले के किसान काफी परेशान हैं. एक तरफ जिले के सभी सेंटरों पर खरीदी के माल का भारी भरावा हो गया है. लिहाजा कहीं भी गोदाम खाली नहीं बचे हैं. वहीं दूसरी तरफ अब खरीदी के काम में आने वाले बारदान भी खत्म हो जाने से सेंटरों पर कार्य करने वाले सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने माल की खरीदी भी बंद कर दी है.

गेहूं के बाद अब चना खरीदी के लिए परेशान किसान

मंदसौर में तहसील के सभी सेंटरों पर शनिवार के दिन से ही लोग चना बिक्री के इंतजार में अपने ट्रैक्टर लाइन में लगा कर खड़े हैं. उधर बारदान न होने से उन्हें महंगे दामों के वाहनों का किराया भी बढ़ रहा है. किसानों ने तत्काल बारदान की व्यवस्था कर माल खरीदी करने की गुहार लगाई है. तो वहीं सहकारी समिति के कर्मचारी बारदाना आने तक किसानों को सेंटर पर न आने की बात कह रहे हैं.

मानसून का सीजन पास होने से किसानों को अपने माल की बिक्री की भारी चिंता है. ऐसे में एक तरफ उन्हें अगले सीजन की बुवाई के लिए खाद बीज का इंतजाम करना और दूसरी तरफ माल की बिक्री करना उनके लिए काफी परेशानियों का कारण बन रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.