मंदसौर। गेहूं के बाद अब चना उपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी के मामले में जिले के किसान काफी परेशान हैं. एक तरफ जिले के सभी सेंटरों पर खरीदी के माल का भारी भरावा हो गया है. लिहाजा कहीं भी गोदाम खाली नहीं बचे हैं. वहीं दूसरी तरफ अब खरीदी के काम में आने वाले बारदान भी खत्म हो जाने से सेंटरों पर कार्य करने वाले सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने माल की खरीदी भी बंद कर दी है.
मंदसौर में तहसील के सभी सेंटरों पर शनिवार के दिन से ही लोग चना बिक्री के इंतजार में अपने ट्रैक्टर लाइन में लगा कर खड़े हैं. उधर बारदान न होने से उन्हें महंगे दामों के वाहनों का किराया भी बढ़ रहा है. किसानों ने तत्काल बारदान की व्यवस्था कर माल खरीदी करने की गुहार लगाई है. तो वहीं सहकारी समिति के कर्मचारी बारदाना आने तक किसानों को सेंटर पर न आने की बात कह रहे हैं.
मानसून का सीजन पास होने से किसानों को अपने माल की बिक्री की भारी चिंता है. ऐसे में एक तरफ उन्हें अगले सीजन की बुवाई के लिए खाद बीज का इंतजाम करना और दूसरी तरफ माल की बिक्री करना उनके लिए काफी परेशानियों का कारण बन रहा है.