ETV Bharat / state

मंदसौर कृषि उपज मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं से नाराज किसानों और व्यापारियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

प्रदेश की क्लास वन मानी जाने वाली मंदसौर कृषि उपज मंडी अब भारी अव्यवस्थाओं की शिकार है.माल की तौल और मंडी की अव्यवस्थाओं के कारण व्यापारी संघ और किसानों ने 2 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

मंदसौर कृषि उपज मंडी
author img

By

Published : May 1, 2019, 8:24 PM IST

मंदसौर। प्रदेश की क्लास वन मानी जाने वाली मंदसौर कृषि उपज मंडी अब भारी अव्यवस्थाओं की शिकार है. यहां माल बेचने आ रहे किसानों की अब न ही मंडी प्रशासन और न ही हम्माल संघ किसी तरह की सुनवाई को तैयार है. माल की तौल और मंडी की अव्यवस्थाओं के कारण व्यापारी संघ और किसानों ने 2 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

मंदसौर कृषि उपज मंडी


मसाला और औषधि फसलों की बिक्री के मामले में मंदसौर कृषि मंडी, मध्य प्रदेश के टॉप जिलों में शामिल है. इन दिनों मंडी प्रांगण में भरपूर आवक के होने और समय पर उनका तोल न होने से प्रशासन ने यहां मेन गेट को बंद करना शुरू कर दिया है. लेकिन मंडी में हम्मालों द्वारा समय पर माल न तोलने से व्यापारी और किसान दोनों ही वर्ग खासा परेशान हैं.

यहां आलम यह है कि माल की इंट्री के बाद स्वयं किसान वाहन से अपना माल नीचे उतार रहा है, हाथ ठेला गाड़ी को धक्का लगा कर व्यापारी के गोदाम तक भी डिलीवरी दे रहा है. जबकि मंडी प्रशासन तमाम काम का किसानों से पैसा काट कर हम्मालों को भुगतान भी कर रही है. इन हालातों से परेशान किसान और व्यापारी संघ ने आगामी दो मई से मंडी कारोबार बंद कर हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

मंदसौर। प्रदेश की क्लास वन मानी जाने वाली मंदसौर कृषि उपज मंडी अब भारी अव्यवस्थाओं की शिकार है. यहां माल बेचने आ रहे किसानों की अब न ही मंडी प्रशासन और न ही हम्माल संघ किसी तरह की सुनवाई को तैयार है. माल की तौल और मंडी की अव्यवस्थाओं के कारण व्यापारी संघ और किसानों ने 2 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

मंदसौर कृषि उपज मंडी


मसाला और औषधि फसलों की बिक्री के मामले में मंदसौर कृषि मंडी, मध्य प्रदेश के टॉप जिलों में शामिल है. इन दिनों मंडी प्रांगण में भरपूर आवक के होने और समय पर उनका तोल न होने से प्रशासन ने यहां मेन गेट को बंद करना शुरू कर दिया है. लेकिन मंडी में हम्मालों द्वारा समय पर माल न तोलने से व्यापारी और किसान दोनों ही वर्ग खासा परेशान हैं.

यहां आलम यह है कि माल की इंट्री के बाद स्वयं किसान वाहन से अपना माल नीचे उतार रहा है, हाथ ठेला गाड़ी को धक्का लगा कर व्यापारी के गोदाम तक भी डिलीवरी दे रहा है. जबकि मंडी प्रशासन तमाम काम का किसानों से पैसा काट कर हम्मालों को भुगतान भी कर रही है. इन हालातों से परेशान किसान और व्यापारी संघ ने आगामी दो मई से मंडी कारोबार बंद कर हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

Intro:मंदसौर ।व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में प्रदेश की क्लास वन मानी जाने वाली मंदसौर कृषि उपज मंडी अब भारी अव्यवस्थाओं की शिकार है। यहां माल बेचने आ रहे किसानों की अब, ना ही मंडी प्रशासन और ,ना ही हम्माल संघ किसी तरह की सुनवाई को तैयार है। दूरदराज से माल बेचने आऐ किसानों को यहां मेन गेट पर ही लाइन में लगकर ,तीन-तीन दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। उधर मंडी में एंट्री के बाद माल के तोल और विक्रय के मामले में भी किसानों के अलावा व्यापारी संघ भी खासा परेशान है ।इन हालातों से यहां व्यापारी संघ और किसानों ने 2 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दे डाली है।


Body:मसाला और औषधि फसलों की बिक्री के मामले में मंदसौर कृषि मंडी, मध्य प्रदेश के टॉप जिलों में शामिल है ।यहां लहसुन, प्याज के अलावा मेथी, धनिया और कलौंजी जैसी मसाला उपजो कि करीब 50000 बोरी माल की रोजाना आवक होती है ।इन दिनों मंडी प्रांगण में भरपूर आवक के होने और समय पर उनका टोल ना होने से प्रशासन ने यहां अब मेन गेट को बंद करना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने यहां किराना जींस और लहसुन प्याज की इंट्री के लिए अलग-अलग लाइनों की भी व्यवस्था की है। लेकिन मंडी में हम्मालों द्वारा समय पर माल ना तोलने से व्यापारी और किसान दोनों ही वर्ग खासे परेशान हैं ।इस मामले में मंडी प्रशासन का हमाल पार्टियों पर अब कोई अंकुश नहीं है ।यहां आलम यह है कि माल की इंट्री के बाद स्वयं किसान वाहन से अपना माल नीचे उतार रहा है ।बिक्री के बाद किसान खुद बारदान लाकर अपने ढेर भर रहा है। इतना ही नहीं किसान हाथ ठेला गाड़ी को धक्का लगा कर व्यापारी के गोदाम तक भी डिलीवरी दे रहा है। जबकि मंडी प्रशासन तमाम काम का ,किसानों से पैसा काट कर हम्मालों को भुगतान भी कर रहा है ।इन हालातों से परेशान किसानों ने किसान आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं व्यापारी संघ ने भी आगामी 2 मई से मंडी कारोबार बंद कर हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
byte1: अली हुसैन, किसान
byte2: शिव नारायण जाट, किसान
byte3:राजेंद्र नाहर, अध्यक्ष व्यापारी संघ, मंदसौर
byte 4: ओपी शर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी, मंदसौर



विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.