ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने मंदसौर के गांव रुनीजा को दी कई विकास कार्यों की सौगात - क्षेत्रिय भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता

मंत्री हर्ष यादव सुवासरा विधानसभा के गांव रुनीजा में पहुंचे, जहां मंत्री ने कॉम्प्लेक्स, मांगलिक भवन, पुलिया आदि विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.

Energy Minister hands over many development works
ऊर्जा मंत्री ने कई विकास कार्यों की सौगात
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 6:27 PM IST

मंदसौर। मध्यप्रदेश के उर्जा एवं कुटीर ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव मंदसौर जिले के रुनीजा गांव पहुंचे. मंत्री यादव NTPC लिमीटेड द्वारा स्थापित 250 मेगावाट मंदसौर सौर परियोजना के अन्तर्गत स्थानीय विकास निधी वितरण के आयोजन में शामिल हुए. यहां मंत्री यादव का ग्रामीणों व काग्रेसजनों ने स्वागत किया.

ऊर्जा मंत्री ने कई विकास कार्यों की सौगात

वहीं मंत्री हर्ष यादव सुवासरा विधानसभा के गांव रुनीजा में पहुंचे, जहां मंत्री ने काम्प्लेक्स, मांगलिक भवन, पुलिया आदि विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. ग्राम रूनीजा में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रिय भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता, कांग्रेस विधायक हरदिप सिंह डंग सहीत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

मंदसौर। मध्यप्रदेश के उर्जा एवं कुटीर ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव मंदसौर जिले के रुनीजा गांव पहुंचे. मंत्री यादव NTPC लिमीटेड द्वारा स्थापित 250 मेगावाट मंदसौर सौर परियोजना के अन्तर्गत स्थानीय विकास निधी वितरण के आयोजन में शामिल हुए. यहां मंत्री यादव का ग्रामीणों व काग्रेसजनों ने स्वागत किया.

ऊर्जा मंत्री ने कई विकास कार्यों की सौगात

वहीं मंत्री हर्ष यादव सुवासरा विधानसभा के गांव रुनीजा में पहुंचे, जहां मंत्री ने काम्प्लेक्स, मांगलिक भवन, पुलिया आदि विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. ग्राम रूनीजा में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रिय भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता, कांग्रेस विधायक हरदिप सिंह डंग सहीत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Intro:मध्यप्रदेश केबिनेट के मंत्री नवीन एवं नवकरणीत उर्जा,एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग मंत्री हर्ष यादव रविवार को मंदसोर जिले के रुनीजा गांव मे पहुचे । मंत्री यादव ने यहां ntpc लिमीटेड द्वारा स्थापित 250 मेगावाट मंदसोर सौर परियोजना के अन्तर्गत स्थानीय विकास निधी वितरण के आयोजन मे भागीदारी कि । यहां मंत्री यादव का ग्रामीणो व काग्रेसजनो ने स्वागत कियाBody:मध्यप्रदेश केबिनेट के मंत्री नवीन एवं नवकरणीत उर्जा,एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग मंत्री हर्ष यादव रविवार को मंदसोर जिले के रुनीजा गांव मे पहुचे । मंत्री यादव ने यहां ntpc लिमीटेड द्वारा स्थापित 250 मेगावाट मंदसोर सौर परियोजना के अन्तर्गत स्थानीय विकास निधी वितरण के आयोजन मे भागीदारी कि । यहां मंत्री यादव का ग्रामीणो व काग्रेसजनो ने स्वागत किया..सुवासरा विधानसभा के गांव रुनीजा मे पहुचे मंत्री हर्ष यादव ने क्षेत्र मे ढाई करोड कि राशी बनने वाले काम्प्लेक्स, मांगलिक भवन,पुलिया आदी विकास कार्य़ का लोकार्पण भी किया...।
ग्राम रूनीजा मे आयोजित आयोजित इस समारोह मे क्षेत्रिय भाजपा सासंद सुधीर गुप्ता, काग्रेस विधायक हरदिप सिंह डंग सहीत क्षेत्र जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । सभी उपस्थित अतिथीयो का ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत सम्मान किया गया । वही आयोजन मे उप्सथिथ जिला कलेक्टर ओर पुलिस अधिक्षक का भी ग्रामीणो द्वारा पुष्प हारो से से स्वागत किया गया ।Conclusion:मध्यप्रदेश केबिनेट के मंत्री नवीन एवं नवकरणीत उर्जा,एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग मंत्री हर्ष यादव रविवार को मंदसोर जिले के रुनीजा गांव मे पहुचे । मंत्री यादव ने यहां ntpc लिमीटेड द्वारा स्थापित 250 मेगावाट मंदसोर सौर परियोजना के अन्तर्गत स्थानीय विकास निधी वितरण के आयोजन मे भागीदारी कि । यहां मंत्री यादव का ग्रामीणो व काग्रेसजनो ने स्वागत किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.