ETV Bharat / state

पशुपतिनाथ मेले में दिखा अतिवृष्टि का असर, सैलानियों के ना पहुंचने से कारोबारियों को हो रहा घाटा

अतिवृष्टि का असर भगवान पशुपतिनाथ मेले पर भी दिखाई दे रहा है. सैलानी यहां घूमने-फिरने तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्होंने खरीदी से किनारा कर लिया है. वहीं कारोबारियों को भी बहुत घाटा हो रहा है.

पशुपतिनाथ मेले पर अतिवृष्टि की मार
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 5:33 PM IST

मंदसौर। जिले और अंचल में हुई अतिवृष्टि का असर भगवान पशुपतिनाथ के मेले पर भी साफ नजर आ रहा है. 20 दिन लगने वाले इस मेले के 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन मेले से लोगों की भीड़ गायब है.

पशुपतिनाथ मेले पर अतिवृष्टि की मार

करोबारियों का धंधा पड़ रहा मंदा
मेले में सैलानियों के नहीं पहुंचने के कारण बाहर से आए कारोबारियों को भी इस साल धंधे में भारी घाटा हो रहा है. पशुपतिनाथ मेला आयोजन के लिए नगर पालिका परिषद ने इस बार मेला ग्राउंड में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी और खानपान के स्टॉल के अलावा जरूरी सामानों के अलग-अलग मार्केट बनाए हैं.

परिषद ने इस बार 400 से ज्यादा दुकानों के लाइसेंस जारी किए हैं. बाहर से आए कारोबारी लाखों रुपए कीमत का सामान भी लेकर आए हैं लेकिन इस बार भारी बारिश से चौपट फसलों के कारण आम आदमी भी अब मंदी की चपेट में है. इन हालातों में सैलानी यहां घूमने फिरने तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्होंने खरीदी से किनारा कर लिया है.

मंदसौर। जिले और अंचल में हुई अतिवृष्टि का असर भगवान पशुपतिनाथ के मेले पर भी साफ नजर आ रहा है. 20 दिन लगने वाले इस मेले के 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन मेले से लोगों की भीड़ गायब है.

पशुपतिनाथ मेले पर अतिवृष्टि की मार

करोबारियों का धंधा पड़ रहा मंदा
मेले में सैलानियों के नहीं पहुंचने के कारण बाहर से आए कारोबारियों को भी इस साल धंधे में भारी घाटा हो रहा है. पशुपतिनाथ मेला आयोजन के लिए नगर पालिका परिषद ने इस बार मेला ग्राउंड में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी और खानपान के स्टॉल के अलावा जरूरी सामानों के अलग-अलग मार्केट बनाए हैं.

परिषद ने इस बार 400 से ज्यादा दुकानों के लाइसेंस जारी किए हैं. बाहर से आए कारोबारी लाखों रुपए कीमत का सामान भी लेकर आए हैं लेकिन इस बार भारी बारिश से चौपट फसलों के कारण आम आदमी भी अब मंदी की चपेट में है. इन हालातों में सैलानी यहां घूमने फिरने तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्होंने खरीदी से किनारा कर लिया है.

Intro:मंदसौर :पिछले मानसून के दौरान जिले और अंचल में हुई अतिवृष्टि का असर भगवान पशुपतिनाथ के मेला आयोजन पर भी साफ नजर आ रहा है। 20 दिवसीय मेला आयोजन के 10 दिन बीत चुके हैं ।लेकिन पैसों की तंगी से जूझ रहे इलाके के लोगों ने इस साल यहां खरीदी से किनारा कर लिया है। मेले में सैलानियों के नहीं पहुंचने के कारण बाहर से आए कारोबारियों को भी इस साल धंधे में भारी घाटा हो रहा है।


Body:57 वे भगवान पशुपतिनाथ मेला आयोजन के लिए नगर पालिका परिषद ने इस बार मेला ग्राउंड में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी और खानपान के स्टाल के अलावा जरूरी सामानों के अलग-अलग मार्केट बनाए हैं। परिषद ने इस बार 400 से ज्यादा दुकानों के लाइसेंस जारी किए हैं। बाहर से आए कारोबारी इस बार यहां लाखों रुपए कीमत का सामान भी लेकर आए हैं। लेकिन पिछले मानसून के दौरान इलाके में हुई अतिवृष्टि से चौपट फसलों के कारण यहां आम आदमी भी अब मंदी की चपेट में है। इन हालातों में हालांकि सैलानी यहां घूमने फिरने तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्होंने खरीदी से किनारा कर लिया है। उधर खरीदी के अभाव में कारोबारियों को भी भारी घाटा हो रहा है।
1. देवेंद्र वैष्णव, सैलानी
2.अर्चना भार्गव, सैलानी
3.प्रकाश कुमावत, सैलानी
4.नसरुद्दीन शाह, कारोबारी, दिल्ली

विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.