ETV Bharat / state

नशेड़ी बाप ने पांच साल के मासूम को पटक कर मार डाला, विरोध पर पत्नी को मारा चाकू - मंदसौर न्यूज

एक शराबी पिता नशे में धुत होकर अपने पांच साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला. बेटे की हत्या के बाद नशेड़ी ने अपनी बीवी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है.

mandsaur news
मंदसौर न्यूज
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 1:08 PM IST

मंदसौर। शहर के नयापुरा क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शराबी पिता नशे में धुत होकर अपने पांच साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला. बेटे की हत्या के बाद नशेड़ी ने अपनी बीवी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नशे में धुत पिता ने बेटे को पटक-पटक कर मार दिया

पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में धुत होकर जब अपने घर पहुंचा तो उसने बीवी से झगड़ा करना शुरू कर दिया. जफर ने पहले बच्चे की पिटाई की और इसके बाद उसे जमीन पर पटक पटक कर मार डाला. इतना ही नहीं आरोपी ने मासूम के शव को भी नहीं छोड़ा, मरने के बाद भी उसे पीटता रहा. जबकि विरोध करने पर उसने पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया. आरोपी पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते उससे आये दिन झगड़ा करता था.

महिला का इलाज जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में किया जा रहा है. जहां उसने आरोपी पति को फांसी की सजा देने की मांग की है. इधर इस घटना के बाद परिजनों और रिश्तेदारों में भी काफी आक्रोश है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है.

मंदसौर। शहर के नयापुरा क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शराबी पिता नशे में धुत होकर अपने पांच साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला. बेटे की हत्या के बाद नशेड़ी ने अपनी बीवी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नशे में धुत पिता ने बेटे को पटक-पटक कर मार दिया

पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में धुत होकर जब अपने घर पहुंचा तो उसने बीवी से झगड़ा करना शुरू कर दिया. जफर ने पहले बच्चे की पिटाई की और इसके बाद उसे जमीन पर पटक पटक कर मार डाला. इतना ही नहीं आरोपी ने मासूम के शव को भी नहीं छोड़ा, मरने के बाद भी उसे पीटता रहा. जबकि विरोध करने पर उसने पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया. आरोपी पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते उससे आये दिन झगड़ा करता था.

महिला का इलाज जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में किया जा रहा है. जहां उसने आरोपी पति को फांसी की सजा देने की मांग की है. इधर इस घटना के बाद परिजनों और रिश्तेदारों में भी काफी आक्रोश है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.