मंदसौर। गणतंत्र दिवस के दिन नगर पालिका अध्यक्ष राम कोटवानी और 40 वार्ड पार्षदों का कार्यकाल खत्म होने के बाद शहर सरकार की कमान कलेक्टर के हाथों में होगी. जिले के सभी निकायों में पहले से कार्यकाल समाप्ति के बाद विगत साल भर से प्रशासक की जिम्मेदारी कलेक्टर के जिम्मे थी तो वहीं अब एक मात्र बची मंदसौर नगर पालिका पर भी अफसरशाही काबिज हो गई. इसी के तहत कलेक्टर मनोज पुष्प ने नगर पालिका प्रशासक की कमान संभाली है.
इससे पहले 20 वर्ष पूर्व तत्कालीन कलेक्टर अनुराग जैन ने नगर पालिका की बागडोर संभाली थी, जिसके बाद ये दूसरा मौका है, जब नगर पालिका में कलेक्टर मनोज पुष्प ने प्रशासक का चार्ज लिया है. इस दौरान मनोज पुष्प का नपा सीएमओ व अधिकारी और कर्मचारियों ने स्वागत किया. साथ ही कलेक्टर ने नगर पालिका के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता के कामों को प्रमुख्यता से पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं आगामी निकाय चुनाव तक कलेक्टर मनोज पुष्प ही यहां पर होने वाले कार्य देखेंगे.
जिले के सभी निकायों में प्रशासनिक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, वहीं अब राजनीतिक दलों को निकाय चुनाव का इंतजार है. मंदसौर नगर पालिका पर ज्यादातर भाजपा का कब्जा रहा है, लेकिन कांग्रेस इस बार पूरी रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.