मंदसौर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन ने जिले की सीमाएं सील कर दी है, जिसके चलते दूसरे राज्यों से आने वाले तमाम लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसी दौरान भीलवाड़ा से आई एक महिला यात्री के अचानक बीमार होने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में लाया गया. जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. इसके बाद भी ऐहतियातन उसे आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है.
जिले की सीमा तीन ओर से राजस्थान से घिरी है. राजस्थान के प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो रही है. इसी वजह से प्रशासन की तरफ से राजस्थान से आने वाली तमाम बसों और ट्रेनों के यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए हर नाके में पुलिस और चिकित्सीय टीम मौजूद है. जो सभी आने जाने वाले लोगों की जांच कर रही है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है, जिसके चलते आइसोलेशन वार्ड सहित तमाम सुविधाएं दुरस्त की गई हैं, इसको लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प ने दोपहर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली. जिसमें जिले को पूरी तरह से आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर मनोज पुष्प और जिला स्वास्थ्य अधिकारी अधीर मिश्रा ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.