मंदसौर। सार्वजनिक स्थलों के साथ अब सरकारी दफ्तरों में धूम्रपान और तंबाकू- गुटखा का सेवन करना महंगा पड़ेगा. कलेक्टर ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जो इन जगहों पर धूम्रपान करते नजर आते हैं. इस आदेश के बाद अधिकारियों ने शहर और कस्बों के मुख्य चौराहों पर तंबाकू और धूम्रपान प्रतिबंधित वाले जोन बना दिए हैं.
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि सरकारी ऑफिस में नए नोडल अधिकारी निगरानी करेगे, वहीं सार्वजिनक स्थलों पर पुलिस धूम्रपान करने वालों पर नजर रखेगी. जो भी कानून का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा. उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर के आदेश का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है. समाज सेवक गोपाल पंचारिया का कहना है कि, प्रशासन को ध्यान रखना जरुरी है कि, इस आदेश का पालन हो. वहीं सुनील बंसल का कहना है कि, राजस्थान की तर्ज पर प्रदेश में भी शराब की दुकानें रात 8 बजे के बाद बंद हो जानी चाहिए.