मंदसौर। 70 दिनों बाद शासन के आदेश से मंदसौर में पूरे बाजार खुले. सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजारों को खोलने की परमिशन मिलते ही घरों में कैद तमाम लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी. सैकड़ों लोग घरों से निकलकर शाम तक बाजारों में खरीदी करते नजर आए. इसी दौरान कई जगह लॉक डाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई.
शासन ने ग्रीन जोन वाले इलाकों में प्रशासनिक देखरेख में बाजारों को पहले की तरह आम दिनों जैसे खोलने की परमिशन जारी कर दी है. इसी के चलते मंदसौर जिले में भी कोरोना संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर शहर और जिले के कस्बों में दिनभर बाजार खुले रहे. सुबह 7 बजे से ही किराना और इलेक्ट्रिक सामानों के अलावा कपड़ा और ज्वेलरी बाजार पूरी तरह खुल गए.
लंबी छुट्टी के बाद बाजार खुलने पर खरीददारों की बाजार में खासी भीड़ देखने को मिली. कपड़ा और जनरल गुड्स के मार्केट में शाम के वक्त कई जगह लोगों ने लॉक डाउन के नियमों को तोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को नजर अंदाज भी किया, लोग पहले की तरह एक दूसरे से संपर्क करते नजर आए.
कोरोना संक्रमण के मामले में काफी हद तक नियंत्रण के करीब पहुंच चुके जिले में एक बार फिर संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. उधर कलेक्टर मनोज पुष्प ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील की है.
बता दें, राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर जिले में अब तक 92 मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. इनमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 75 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट गए हैं. कई दिनों से संक्रमण के खतरे से बचे इस जिले में आज दिनभर बाजारों में दिखे नजारे से यहां एक बार फिर संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.