मंदसौर। जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मल्हारगढ़ तहसील के अरनिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मगरमच्छ नाले से निकलकर गांव में पहुंच गया. जिसे देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. गांव वालों ने तत्काल मामले की सूचना वन विभाग को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां 6 लोगों ने मिलकर मगर को पकड़ा. बाद में मगर को चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध में छोड़ दिया.
वन विभाग की टीम ने बताया कि उन्हें गांव वालों से नाले के पास मगरमच्छ देखे जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और नाले को खाली कराकर मगर को पकड़कर चंबल नदी में छोड़ दिया.