मंदसौर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज तेजी के बढ़ रहे हैं, मंदसौर जिले में कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है. जिले में अब तक सात लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, प्रशासन ने 9691 लोगों को कोरेंटाइन किया है.
आज एक और मरीज का टेस्ट पॉजिटिव निकला है और अब संख्या बढ़कर सात हो गई है. जिले से 325 संदिग्धों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, जिनमें 248 लोगों की मिली रिपोर्ट में 233 नेगेटिव हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हॉटस्पाट बने इंदौर में गुरूवार को 110 नए मरीज मिले थे, जबकि आज 135 नए मरीज मिले हैं. कल 12 भोपाल और 17 खंडवा में पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1299 हो गई है और 63 लोगों की मौत हो चुकी है.