मंदसौर। जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के जांच के लिए एक अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है. जिसके साथ कोरोना टेस्टिंग किट भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई है. अब जिला अस्पताल में ही कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच हो सकेगी. सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने आज इस मशीन का औपचारिक शुभारंभ किया है. इस मशीन के जरिए हर घंटे 2 मरीजों के सैंपल की जांच हो सकेगी. अब मंदसौर जिले के लोगों का ब्लड सैंपल अन्य जिलों में नहीं भेजना पड़ेगा. जिला अस्पताल में लगी मशीन से ही जांच हो सकेगी. शनिवार से यह रूटीन जांच का काम शुरू होगा.
इस मशीन से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच बेहद आसानी से की जा सकेगी. अभी तक मंदसौर जिले के कोरोना संदिग्धों का ब्लड सैंपल रतलाम और इंदौर लैब में जांच के लिए भेजा जाता था. जहां से जांच रिपोर्ट दो दिनों बाद प्राप्त होती थी.
इस मशीन के आने के बाद अब मंदसौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट दो घंटे में ही मिल सकेगी. डॉक्टर सौरभ मंडवारिया की देखरेख में चार टेक्नीशियन लैब का संचालन करेंगे. जिला अस्पताल में कोरोना मशीन लगाए जाने के औपचारिक शुभारंभ के बाद, सांसद सुधीर गुप्ता ने केंद्र और राज्य सरकार को इस सौगात के लिए धन्यवाद दिया है.