मंदसौर। प्रदेश सरकार इस वक्त सियासी संकट के दौर से गुजर रही है, कांग्रेस के कई विधायक अपनी ही पार्टी से नाराज हैं, पिछले 2 दिनों से चल रहे सियासी उथल-पुथल के बाद कुछ विधायकों की घर वापसी हो चुकी है, जबकि कुछ अभी भी सुरक्षित रास्ता देख रहे हैं. कांग्रेस के चार विधायक अभी भी लापता हैं. जिनमें मंदसौर की सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग भी शामिल हैं.
हरदीप सिंह कमलनाथ खेमे के विधायक माने जाते हैं, 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वे ऐसे अकेले विधायक थे, जो पूरे उज्जैन संभाग में पार्टी की तरफ से अकेले जीत कर आए थे. इस बार भी वे जिले से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने वाले अकेले कांग्रेसी हैं, बाकी तीन सीटों पर कमल खिला है. पिछले कुछ समय से वे अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं.
नागरिकता संसोधन कानून पर कुछ दिन पहले उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया था, दूसरी तरफ किसानों के कर्ज माफी वाले मुद्दे पर भी वे सरकार से नाराज चल रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में अचानक शुरू हुए सियासी घटनाक्रम के बाद से ही उनका मोबाइल बंद है, परिजनों को वे भोपाल जाने की बात कहकर घर से निकले थे. विधायक डंग की मां शीला कौर ने बताया कि वे उन्हें बिना बताये ही घर से चले गए हैं. उनकी मां के मुताबिक मंगलवार दोपहर बाद से हरदीप की परिजनों से बात भी नहीं हुई है.
बुधवार की शाम जब चार विधायक दिल्ली से भोपाल लौटे तो कयास लगाए जा रहे थे कि बाकी विधायकों के साथ हरदीप भी घर आ जाएंगे, लेकिन उनका मोबाइल अब भी स्विच ऑफ है, परिजन उनकी लोकेशन जानना चाहते हैं, पर उन्हें कहीं से कोई सूचना नहीं मिल पा रही है कि कहां हैं और कैसे हैं.