ETV Bharat / state

MP में सियासी संकट के बीच कांग्रेस विधायक लापता, परिजनों की बढ़ी चिंता

मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग अब भी लापता हैं, उनका मोबाइल भी बंद है, जिससे परिजन परेशान हैं, बुधवार को दिल्ली से लौटे विधायकों में जब डंग नहीं दिखे तो परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई है.

MLA Hardeep Singh Dung missing for two days
विधायक हरदीप सिंह डंग दो दिन से लापता
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 11:38 PM IST

मंदसौर। प्रदेश सरकार इस वक्त सियासी संकट के दौर से गुजर रही है, कांग्रेस के कई विधायक अपनी ही पार्टी से नाराज हैं, पिछले 2 दिनों से चल रहे सियासी उथल-पुथल के बाद कुछ विधायकों की घर वापसी हो चुकी है, जबकि कुछ अभी भी सुरक्षित रास्ता देख रहे हैं. कांग्रेस के चार विधायक अभी भी लापता हैं. जिनमें मंदसौर की सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग भी शामिल हैं.

विधायक हरदीप सिंह डंग दो दिन से लापता

हरदीप सिंह कमलनाथ खेमे के विधायक माने जाते हैं, 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वे ऐसे अकेले विधायक थे, जो पूरे उज्जैन संभाग में पार्टी की तरफ से अकेले जीत कर आए थे. इस बार भी वे जिले से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने वाले अकेले कांग्रेसी हैं, बाकी तीन सीटों पर कमल खिला है. पिछले कुछ समय से वे अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

नागरिकता संसोधन कानून पर कुछ दिन पहले उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया था, दूसरी तरफ किसानों के कर्ज माफी वाले मुद्दे पर भी वे सरकार से नाराज चल रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में अचानक शुरू हुए सियासी घटनाक्रम के बाद से ही उनका मोबाइल बंद है, परिजनों को वे भोपाल जाने की बात कहकर घर से निकले थे. विधायक डंग की मां शीला कौर ने बताया कि वे उन्हें बिना बताये ही घर से चले गए हैं. उनकी मां के मुताबिक मंगलवार दोपहर बाद से हरदीप की परिजनों से बात भी नहीं हुई है.

बुधवार की शाम जब चार विधायक दिल्ली से भोपाल लौटे तो कयास लगाए जा रहे थे कि बाकी विधायकों के साथ हरदीप भी घर आ जाएंगे, लेकिन उनका मोबाइल अब भी स्विच ऑफ है, परिजन उनकी लोकेशन जानना चाहते हैं, पर उन्हें कहीं से कोई सूचना नहीं मिल पा रही है कि कहां हैं और कैसे हैं.

मंदसौर। प्रदेश सरकार इस वक्त सियासी संकट के दौर से गुजर रही है, कांग्रेस के कई विधायक अपनी ही पार्टी से नाराज हैं, पिछले 2 दिनों से चल रहे सियासी उथल-पुथल के बाद कुछ विधायकों की घर वापसी हो चुकी है, जबकि कुछ अभी भी सुरक्षित रास्ता देख रहे हैं. कांग्रेस के चार विधायक अभी भी लापता हैं. जिनमें मंदसौर की सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग भी शामिल हैं.

विधायक हरदीप सिंह डंग दो दिन से लापता

हरदीप सिंह कमलनाथ खेमे के विधायक माने जाते हैं, 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वे ऐसे अकेले विधायक थे, जो पूरे उज्जैन संभाग में पार्टी की तरफ से अकेले जीत कर आए थे. इस बार भी वे जिले से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने वाले अकेले कांग्रेसी हैं, बाकी तीन सीटों पर कमल खिला है. पिछले कुछ समय से वे अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

नागरिकता संसोधन कानून पर कुछ दिन पहले उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया था, दूसरी तरफ किसानों के कर्ज माफी वाले मुद्दे पर भी वे सरकार से नाराज चल रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में अचानक शुरू हुए सियासी घटनाक्रम के बाद से ही उनका मोबाइल बंद है, परिजनों को वे भोपाल जाने की बात कहकर घर से निकले थे. विधायक डंग की मां शीला कौर ने बताया कि वे उन्हें बिना बताये ही घर से चले गए हैं. उनकी मां के मुताबिक मंगलवार दोपहर बाद से हरदीप की परिजनों से बात भी नहीं हुई है.

बुधवार की शाम जब चार विधायक दिल्ली से भोपाल लौटे तो कयास लगाए जा रहे थे कि बाकी विधायकों के साथ हरदीप भी घर आ जाएंगे, लेकिन उनका मोबाइल अब भी स्विच ऑफ है, परिजन उनकी लोकेशन जानना चाहते हैं, पर उन्हें कहीं से कोई सूचना नहीं मिल पा रही है कि कहां हैं और कैसे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.