मंदसौर। कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रामीणों को बचाने के लिए सीतामऊ तहसील के बड़ोद गांव के लोगों ने अनूठी पहल शुरू की है. महज दो हजार की आबादी वाले इस गांव के लोगों ने पूरे गांव को नाका लगाकर आइसोलेट कर लिया है. गांव के तमाम लोगों को इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर नाका लगाकर बंदिश कर दी है.
देश और दुनिया में कोविड-19 के मरीजों की तेजी से बढ़ रही संख्या से चिंतित गांव के लोगों ने आइसोलेशन के सिद्धांत को गंभीरता से लिया है. जिसके चलते ग्रामीणों ने गांव के सारे रास्तों को बंद कर दिया है. हालांकि मंदसौर जाने वाले एक रास्ते को खोला है, ताकि गांव में जरूरत की चीजे आ सकें. ग्रामीणों ने गांव की सीमाओं पर बैरियर लगा दिए हैं. साथ ही निगरानी के लिए हर दिन एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाती है. जिसको सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके. ग्रामीणों की यह पहल लोगों के लिए प्रेरणादायक है.