ETV Bharat / state

ठंड और घने कोहरे की चपेट में मालवा अंचल, आवागमन में हो रही भारी परेशानी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा दूसरे जिलों में भी ठंड से लोग बेहाल हो चुके हैं. मालवा अंचल के कई इलाकों में तापमान में बड़ी गिरावट आई है. जिसके चलते ठंड बढ़ गई है.

Cold weather massive in malwa region
मंदसौर में कोहर का कहर
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 1:31 PM IST

मंदसौर। प्रदेश के पश्चिमी मालवा इलाके में भी ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. मंदसौर जिले में पिछले एक हफ्ते से लगातार सुबह के वक्त घने कोहरे के हालात बने हुए हैं. अल सुबह घने कोहरे के मौसम से विजिबिलिटी कहीं-कहीं सौ औऱ कही डेढ़ सौ फीट ही रह जाती है. जिससे सुबह के वक्त कामकाजी लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मालवा इलाके में ठंड और कोहरे का प्रकोप तेज

खासकर वाहन चालकों को आवागमन में भारी दिक्कते झेलना पड़ रही हैं. सुबह 6 बजे के बाद से ही घने कोहरे का मौसम बन गया और धुंध के कारण विजिबिलिटी केवल 50 मीटर तक ही सिमट गई. सुबह के वक्त हाईवे पर वाहन चालकों को आवागमन में भारी दिक्कतें रही. हालत यह रहे कि दस बजे तक लोग सड़कों पर वाहनों की हेडलाइट चलाकर ही ड्राइविंग करते नजर आए.

Cold weather massive in malwa region
सुबह के बक्त के नजारे

सर्दी और कोहरे के कारण यहां कलेक्टर ने प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के स्कूलों के 2 दिन के लिए अवकाश घोषित कर दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक हफ्ते तक इसी तरह के हालत रहेंगे. घने कोहरे के कारण फसलों पर भी फफूंदी रोग आने की आशंका बढ़ गई है. यातायात विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों को सुबह के वक्त सतर्कता से ड्राइविंग करने की अपील की है.

Cold weather massive in malwa region
मंदसौर में कोहर का कहर

मंदसौर। प्रदेश के पश्चिमी मालवा इलाके में भी ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. मंदसौर जिले में पिछले एक हफ्ते से लगातार सुबह के वक्त घने कोहरे के हालात बने हुए हैं. अल सुबह घने कोहरे के मौसम से विजिबिलिटी कहीं-कहीं सौ औऱ कही डेढ़ सौ फीट ही रह जाती है. जिससे सुबह के वक्त कामकाजी लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मालवा इलाके में ठंड और कोहरे का प्रकोप तेज

खासकर वाहन चालकों को आवागमन में भारी दिक्कते झेलना पड़ रही हैं. सुबह 6 बजे के बाद से ही घने कोहरे का मौसम बन गया और धुंध के कारण विजिबिलिटी केवल 50 मीटर तक ही सिमट गई. सुबह के वक्त हाईवे पर वाहन चालकों को आवागमन में भारी दिक्कतें रही. हालत यह रहे कि दस बजे तक लोग सड़कों पर वाहनों की हेडलाइट चलाकर ही ड्राइविंग करते नजर आए.

Cold weather massive in malwa region
सुबह के बक्त के नजारे

सर्दी और कोहरे के कारण यहां कलेक्टर ने प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के स्कूलों के 2 दिन के लिए अवकाश घोषित कर दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक हफ्ते तक इसी तरह के हालत रहेंगे. घने कोहरे के कारण फसलों पर भी फफूंदी रोग आने की आशंका बढ़ गई है. यातायात विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों को सुबह के वक्त सतर्कता से ड्राइविंग करने की अपील की है.

Cold weather massive in malwa region
मंदसौर में कोहर का कहर
Intro:मंदसौर। प्रदेश के पश्चिमी मालवा इलाके में भी ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है ।मंदसौर जिले में पिछले एक हफ्ते से लगातार, सुबह के वक्त घने कोहरे के हालात बने हुए हैं ।अल सुबह घने कोहरे के मौसम से विजिबिलिटी कहीं-कहीं सौ औऱ कही डेढ़ सौ फीट ही रह जाती है। जिससे सुबह के वक्त कामकाजी लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।खासकर वाहन चालकों को आवागमन में भारी दिक्कते झेलना पड़ रही हैं।


Body:आज सुबह 6:00 बजे के बाद से ही घने कोहरे का मौसम बन गया और धुंध के कारण विजिबिलिटी केवल 50 मीटर तक ही सिमट गई। सुबह के वक्त हाईवे पर वाहन चालकों को आवागमन में भारी दिक्कतें रही। 10:00 बजे तक लोग सड़कों पर वाहनों की हेडलाइट चलाकर ही ड्राइविंग करते नजर आए ।सर्दी और कोहरे के कारण यहां कलेक्टर ने प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के स्कूलों के 2 दिन के लिए अवकाश घोषित कर दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक कोहरे वाला यह मौसम आगामी एक हफ्ते तक और बने रहने की संभावनाएं जताई जा रही है। घने कोहरे के कारण फसलों पर भी फफूंदी रोग आने की संभावनाएं बढ़ गई है। यातायात विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों को सुबह के वक्त सतर्कता से ड्राइविंग करने के अपील की है ।
1.राकेश मालवीय, फैक्ट्री मेनेजर, मंदसौर
2.दिनेश शाक्य, दुकानदार, मंदसौर


विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.